5Paisa के बारे में पूरी जानकारी ब्रोकरेज शुल्क, मार्जिन, डीमैट खाता, ऑफ़र और बहुत कुछ | 5Paisa Hindi Review 2021

Jobearn
0

5Paisa Hindi Review 2021 – Brokerage Charges, Margin, Demat Account, Offers & More | 5Paisa के बारे में पूरी जानकारी ब्रोकरेज शुल्क, मार्जिन, डीमैट खाता, ऑफ़र और बहुत कुछ

दोस्तों अगर आपको नहीं पता हे की 5Paisa क्या है? तो आज में आपको बताने वाला हु की 5Paisa के बारे मे पूरी जानकारी। 



5Paisa App क्या हैं?

दोस्तों,  5Paisa एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हे और इस प्लेटफॉर्म पर आप ट्रेडिंग के साथ साथ शेयर मार्केट में भी पैसे लगा सकते हो। 5Paisa App इंडिया का स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ऐप्प व वेबसाइट हैं जिसके ऐप्प को 1 मिलियंस से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं औऱ अक़्सर आपको हर जगहों पर इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते है।दोस्तों 5Paisa App एक ऑनलाइन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं, जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड तथा ट्रेडिंग में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हे। दोस्तों ये प्लेटफॉर्म ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के लये बहुत बड़ेया प्लेटफॉर्म हे। 

10 सबसे बड़े ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के प्लेटफॉर्म 

दोस्तों आपको भी शेयर मार्किट या म्यूच्यूअल फण्ड में प्यासे इन्वेस्ट करने हे तो ये प्लेटफॉर्म भी आपके लिए सही साबित हो सकते हे।  जो ऊपर लिखे हुए हे। 


5Paisa का मालिक कौन है?

Mr. Milin MehtaChairman
Mr. Prakar GagdaniTime Director और CEO
Mr. Ravindra GarikipatiIndependent Director
Mr. Gourav MunjalChief Financial Officer
Ms. Nirali SanghiIndependent Director


सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 5Paisa के बारे में। 

यहाँ पर में आपको बताने वाला हु सबसे जयादा पूछे जाने वाले सवाल 5Paisa से सम्बंधित। 

5Paisa Promo Code क्या हैं ?

ये एक प्रकार का कोड होता हे जिसका उपयोग करने पर आपको ट्रेडिंग करने के लिए कुछ डिस्काउंट मिलता है.
इसके उपयोग से आपको पहली बार ट्रेडिंग करने पर कुछ डिस्काउंट फायदा मिलता हे। 

5Paisa App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ?

5Paisa एक ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म हे तथा शेयर मार्किट से सम्बंधित हे तो आपको यहाँ पर आपको demat अकाउंट बनाना पड़ता हे और demat अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी जो निचे लिखे हुए हे।
  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट (6 महीने का)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. सिग्नेचर

5Paisa App रजिस्ट्रेशन फ़ीस क्या होती हैं?

यदि आप 5Paisa App में अपना खुद का अकॉउंट बनाते हो तो इसके लिए आपको कुछ रेजिस्ट्रेशन फीस देने की जरूरत पड़ती जिसके बाद ही आपका खाता बनकर तैयार होता है इसलिए 5Paisa में अपना खुद का खाता खोलने के लिए आपको  250 रूपये देना पड़ता है जिसे वापस नहीं किया जाता है और साथ ही एक व्यक्ति के लिए 400 रूपये सालाना वार्षिक रखरखाव का शुल्क लिया हे। आपका निजी  संस्था हे तो 1000 रूपये का शुल्क लगता है। जो वापस नहीं किया जाता हे। अगर आपको कसी और प्लेटफॉर्म के बारे में जानना हे तो आप हमारी वेबसाइट पर जयादातर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जान सकते हो।

5PAISA में क्या क्या फायदे मिलते हे और क्या क्या नुक्सान है | WHAT ARE THE BENEFITS OF 5PAISA AND WHAT'S THE HARM

दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर जयादातर शेयर मार्किट से सम्बंधित जानकारी मिलेगी लकिन आपको इसमें नुकसान भी हो सकता हे अगर आप बिना रिसर्च किये और बिना जानकारी के पैसे इन्वेस्ट करते हे तो आपको नुकसान भी हो सकता हे लकिन यहाँ पर बहुत सारे आदमी हे जो शेयर मार्किट से बहुत सारे पैसे कमा रहे हे तो  भी थोड़ी समझदारी से काम लोगे तो आपको भी अच्छा खासा मुनाफ़ा हो सकता हे। 

दोस्तों अगर 5PAISA की बात करे तो ये भी एक स्टॉक ब्रोकरेज की तरह काम करता हे इसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो और यहाँ पर आप म्यूच्यूअल फण्ड और साथ ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकते हो। 5PAISA  एक ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म हे तो आपको इसके नुकसान और फायदे भी जानना जरुरी हे क्युकी इसके कुछ फायदे हे और कुछ नुकसान भी हे जो यहाँ पर बताने वाला हु। 

5PAISA के  फायदे 

दोस्तों 5PAISA app  आपकी मदद करता हे म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने में इसके कुछ फायदे ह जो कुछ इस प्रकार हे। 
  • सरलतम ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म 
दोस्तों वैसे तो बहुत से ट्रेडिंग के प्लेटफॉर्म हे लकिन अगर 5PAISA की करे तो इसका इंटरफ़ेस कही सिंपल हे जिसमे आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकए हो या शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो। 
  • इसे आप एक ही ट्रेडिंग अकाउंट से कॉमेडीटी और इक्विटी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
हालाँकि, ये सुविधा दूसरे प्लेटफॉर्म में भी उपलब्ध हे लेकिन बहुत से ऐसे प्लॅटफॉम भी हे जहा पर ये सुविधा नहीं हे तो आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से ये काम कर सकते हो। 

  • मोबाइल ऐप के साथ उच्च तकनीक भी प्रदान करती है।

अगर आपको किओ भी दिक्कत आती हे इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में तो यहाँ पर एक टेक्निकल टीम भी होती हे जो आपकी मदद करती हे। 

  • भारत में सबसे सस्ते ब्रोक्रेज चार्ज करता है।

दोस्तों 5Paisa Brokerage Plans की बात करे तो ये भारत में सबसे सस्ता हे जिसका ब्रोकरेज प्लान कुछ इस प्रकार हे। 
Brokerage PlanCharge per MonthBrokerage Charge
Optimumकुछ नहीं 20 रूपये per order for all Segments
Platinum499 रूपये Equity Options 2रूपये per lot, Others Flat ₹10 per order
Titanium999 रूपये Equity Delivery: Free Equity Options: 2 रूपये  per lot Others:10 रूपये per order

  • म्यूच्यूअल फंड में भी इन्वेस्ट करने की सुविधाएं प्रदान करता हे 

दोस्तों वैसे तो बहुत सरे प्लेटफॉर्म ये सुविधा प्रदान करे हे लकिन कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे भी होते हे जो ये सुविधा नहीं देते हे। तो अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक मार्केट  दोनों में इन्वेस्ट करने के लिए एक ही प्लेटफॉर्म चहिये तो ये आपके काम की चीज़ हो सकती हे और आप अगर दूसरे प्लेटफॉर्म के बारे में भी जानना कहते हो की उनमे क्या क्या फायदे मिल रहे हे तो इस वेबसाइट पर आपको मिल जायेंगे। 
दोस्तों आपने 5PAISA से होने वाले फायदे के बारे में तो जान ही लिया हे लकिन अगर आपका कोई फीडबैक हो तो निचे कमेंट जरूर कीजियेगा 

5PAISA में नुकसान क्या क्या हे। 

  • 3-in-1 खाते की ऑफर नहीं करता है।
  • कमोडिटी ट्रेडिंग की पेशकश नहीं करता
  • अन्य डिस्काउंट ब्रोकरों से प्रतिस्पर्धा में उच्च विनिमय लेनदेन शुल्क (Higher exchange transaction charge)।
  • बहुत अधिक डीमैट डेबिट लेनदेन शुल्क। ...
  • Advisory मुख्य रूप से रोबोटिक उपकरणों से है और इसलिए यह बहुत ही एल्गोरिथम है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top