ANGEL BROKING के बारे में पूरी जानकारी ब्रोकरेज शुल्क, मार्जिन, डीमैट खाता, ऑफ़र और बहुत कुछ | ANGEL BROKING HINDI REVIEW 2021

Jobearn
0

Angel Broking क्या हे.  Angel Broking के बारे में  पूरी जानकारी

Angel Broking एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहा पर आप Mutual funds, Stock market जैसी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हे तथा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है अगर आप Mutual funds, Stock market जैसी जगहों पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हे तो यह प्लेटफॉर्म आपकी मदद करेंगा आप Angel Broking trading के माध्यम से online earning कैसे कर सकते है? और Free Demat account open कैसे कर सकते है?



ANGEL BROKING क्या है?

Angel Broking  एक ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म हे। और India के leading brokerage companies में से एक है जो की discount broker, equity, commodity जैसे trading solutions offer करता है। Angel Brokingके मदद से आप किसी भी जगह पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो चाहे वो म्यूच्यूअल फण्ड हो या SIP या फिर stock में हो आप आपने हिसाब से ऑनलाइन पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो Angel Brokingकी मदद से। अगर आप बिना पैसा इन्वेस्ट किये इस प्लेटफॉर्म से कमाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करो। 
बहुत से ऐसे trading platforms होते है जहा पर पहले तो users को attract करने के लिए आसान से plan और उनके investment benefits के बारे में बताये जाते है और फिर companies अपने hidden terms सामने लाती है. जबकी Angel Broking में ऐसा नहीं है आपको किसी भी प्रकार के कागजी काम की भी जरुरत नहीं है Online document verify करके आसानी से account open कर सकते हो।

Angel Broking का मालिक कौन है?

“एंजेल ब्रोकिंग को विस्तृत ऑफ़लाइन उपस्थिति के लिए जाना जाता है, जो अपनी स्थापना के पिछले तीन दशकों में दर्ज करने में सक्षम रहा है। दिनेश ठक्कर द्वारा छोटे ब्रोकर के रूप में शुरू किए गए इस फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकिंग हाउस को कई स्तरों के विकास करने में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Angel Broking में क्या क्या फायदे मिलते हे और क्या क्या नुक्सान है |

दोस्तों , अगर आप नहीं जानते हे की  Angel Broking  में क्या क्या फायदे मिलते हे और क्या क्या नुक्सान है | तो आज में आपको बताने वाला हु की Angel Broking  प्लेटफॉर्म आपके लिए सही  या नहीं हे , अगर आपको भी इसमें कोई गड़बड़ लग रही हे या ये प्लेटफॉर्म आपको सही लग रहा हे तो चिंता की कोई बात नहीं हे क्युकी में आपको आज Angel Broking प्लेटफॉर्म का पूरा review हिंदी में  देने वाला हु।  जहा पर में आपको Angel Broking ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के उपयोग करने के कुछ फायदे तथा कुछ नुकसान बताने वाला हु इसके बाद आप ये निर्णय ले पाएंगे की आपको इस प्लेटफॉर्म पर प्रडिंग करनी हे या किसी और प्लेटफॉर्म पर जाना हे trading  के लिए।  

तो चलिए सबसे पहले हम ये बता देते हे की इस प्लेटफॉर्म का उपयोग आपको क्यों करना चाहिए।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हे की ये एक stock  ब्रोकरेज कंपनी हे और यह प्लैफॉर्म आपको पैसे इन्वेस्ट करने का मौका देता हे ,आप चाहो तो म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर मार्केट में भी पैसे लगा सकते हो। इस आप के कुछ positive पॉइंट्स में बताने वाला हु 

Angel Broking में क्या क्या फायदे मिलते हे और क्या क्या नुक्सान है |
Angel Broking में क्या क्या फायदे मिलते हे और क्या क्या नुक्सान है |


  • Angel Broking से आप बिना इन्वस्ट किये भी पैसे कमा सकते हो
 दोसो अगर आपके पास पैसे नहीं हे और आप ये चाहते हो की आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये इससे पाइए कैसे कमा सकते हो तो मैंने इसके बारे में यहाँ पूरा तरीका बताया हे तो आप यहाँ क्लिक कर के जान सकते हो की आपको बिना पैसे लगाए Angel Broking से पैसे कैसे कमाने हे। 
  • उपयोग करने में आसानी 
दोस्तों में आपको बता दू Angel Brokingका App  एक web Application हे  तो इसको उपयोग करना बहुत आसान हे इसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हो और इसको लोड होने में भी जयादा टाइम नहीं लगता हे। इसकी लोडिंग स्पीड फ़ास्ट हे तो आपको उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 
  • कभी भी स्टॉक का प्राइस देख सकते हो 
दोस्तों अगर आपको ये नहीं पता हो तो में बता दू की जयादातर  Broking कम्पनीज आपको स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के केवल लिमिटेड टाइम हे देती हे लकिन Angel Broking में ऐसा कुछ नहीं हे यहाँ आप आपने हिसाब से कभी भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो वो चाहे दिन हो या रत आपको कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।  हालाँकि ये बात अलग हे की जब स्टॉक मार्किट बंद रहता हे तब इसमें आप पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते हो।  लकिन आप कभी भी स्टॉक मार्किट में अपने स्टॉक की प्राइस देख सकते हो। 
  • सुरक्षित प्लेटफॉर्म 
जहा बात पैसे की आती हे वह पर सुरक्षा भी उतनी ही जरुरी हे। तो में बता दू की ये प्लेटफॉर्म बहुत ही जयादा सिक्योर हे जहा पर आपको किसी भी तरह का फ्रॉड देखने को नहीं मिलेगा लकिन अगर आप शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करते हे और आपने पैसे गवा देते हे तो इसमें किसी भी प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी नहीं रहती हे। तो अगर आप चाहते हे की आप भी शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करे तो आपको सबसे पैसे जिस भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने वाले हो उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेले उसके बाद ही पैसे इन्वेस्ट करे। 
इनके अलावा कुछ और भी फायदे हे Angel Broking के , जैसे 
  • Free Equity Delivery Trades for Lifetime
  • Zero AMC charges For First Year
  • Call and Trade
  • Offline Trade
  • Free Demat  Account

Angel Broking के उपयोग करने के नुकसान 

जैसा की आप सभी जानते हे की हर चीज़ के दो पहलु होते हे एक सही तो दूसरा गलत उसी प्रकार Angel Broking का भी एक दूसरा पहलु भी हे जिसके बारे में आपको जानना जरुरी हे। 
वैसे तो ये कमिया लगभग इस तरह के सभी प्लेटफॉर्म में होती हे इसलिए हम इसे कमिया नहीं कह सकते है क्युकी ये इन पर लगने वाले चार्ज के बारे में हे। तो अगर आपको जानना हे की  Angel Broking के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कितना चार्ज लगता हे तो इसकी लिस्ट निचे दी गयी हे जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते हो की Angel Broking पर कितना चार्ज लगता हे। 

Angel Broking ChargesEquity DeliveryEquity IntradayEquity FuturesEquity Options
BrokerageZero Brokerage₹ 20 / Executed Order Or 0.25% (Whichever Is Lower)₹ 20 / Executed Order Or 0.25% (Whichever Is Lower)₹ 20 / Executed Order Or 0.25% (Whichever Is Lower)
STT0.1% On Both Buy & Sell.0.025% Only On Sell.0.01% Only On Sell.0.05% Only On Sell (On Premium)
Transaction ChargesNSE: 0.00335% On Turnover
Value (Buy & Sell)
# NSE: 0.00275% On Turnover Value (Buy & Sell)
BSE: Charges Vary As Per
The Scrip Group*
NSE: 0.00335% On Turnover
Value (Buy & Sell)
# NSE: 0.00275% On Turnover Value (Buy & Sell)
BSE: Charges Vary As Per
The Scrip Group*
NSE: 0.00195% On Total Turnover ValueNSE: 0.053% On Premium Value
Demat Transaction / DP Charges₹ 20 / Scrip Only On Sell.No ChargesNo ChargesNo Charges
GST18% (On Brokerage, DP, Transaction, SEBI Charges)18% (On Brokerage, Transaction, SEBI Charges)18% (On Brokerage, Transaction, SEBI Charges)18% (On Brokerage, Transaction, SEBI Charges)
SEBI Charges₹ 10 / Crore₹ 10 / Crore₹ 10 / Crore₹ 10 / Crore
Stamp Duty Charges0.015% Of Turnover Value (Buyer)0.003% Of Turnover Value (Buyer)0.002% Of Turnover Value (Buyer)0.003% On Premium Value (Buyer)


और अगर आपको जयादा जानना हे की इस प्लेटफॉर्म पर किस चीज़ का  लगता हे तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से पता कर सकते हो। 
ऑफिसियल वेबसाइट 

 Angel Broking  पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी

ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट कैसे बनाते हे STEP BY STEP प्रोसेस हिंदी मे

दोस्तों अगर आपको भी ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट बनाना हे और आप नहीं जानते हे की ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट कैसे बनाते हे तो कोई चिंता की बात नहीं हे क्युकी में आपको बताने वाला हु की आप ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट कैसे बना सकते हे step by step process वो भी हिंदी में। लेकिन आपको demta  अकाउंट बनाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी जिसके बारे में पहले ही बताना उचित रहेगा।  दोस्तों आप ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट बना रहे हे तो ये डॉक्यूमेंट आपके पास  होने चाहिए अगर आपके पास ये नहीं हे और आपके पास केवल फोटोज हे तो भी आपका काम हो जायेगा। 


ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट  खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 

  1. पहचान का प्रमाण (पीओआई) (उदाहरण: ड्राइविंग लाइसेंस)
  2. पते का प्रमाण (पीओए) (उदाहरण: पासपोर्ट)
  3. आय का प्रमाण (एफ एंड ओ जैसे डेरिवेटिव में व्यापार के लिए) (उदाहरण: आईटीआर स्वीकृति की प्रति)
  4. बैंक खाते का प्रमाण (उदाहरण: रद्द चेक)
  5. पैन कार्ड
दोस्तों , ये डॉक्यूमेंट लेने के बाद आपको ये steps फॉलो करने हे। 

  • Step 1

दोस्तों ANGEL BROKING में DEMAT अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको ANGEL BROKING app  डाउनलोड  करना पड़ेगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर के आप ANGEL BROKING app डाउनलोड कर सकते हो। हज 

  • Step 2 
दोस्तों जैसे ही आप पहला स्टेप पूरा कर लेते हे।  उसके बाद आपको ये app खोलना हे वहा पर आपको ये स्क्रीन  दिखाइ देगी 

यहाँ पर आपको REGISTER पर क्लिक करना हे।

  • Step 3 
REGISTER  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये स्क्रीन दिखाई देगी वहा पर आपको अपनी खुद  डिटेल्स भरनी हे।  आपको मोबाइल नंबर डालना हे उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसको भरना हे। उसके बाद  
आपका नाम  आपकी सिटी का नाम भरना हे।  और वहा पर INTRODUCER CODE में आपको AB13191836 लिखना हे उसके बाद PROCEED पर क्लिक करना हे। 
  • STEP 4 
उसके बाद आपके सामने बैंक डिटेल्स का ऑप्शन आता हे जहा पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी हे यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी 
  1. ईमेल ID लिखनी हे (इस ईमेल ID  पर ही आपके बाकि सभी मेल आएंगे ). 
  2. फिर आपको अपनी जनम तिथि डालनी हे (DOB)
  3. पैन कार्ड नंबर डालने हे 
  4. बैंक अकाउंट नंबर 
  5. IFSC कोड 
ये सब डालने के बाद आपको PROCEED पर क्लिक करना हे। 

  • STEP 5 
इस स्टेप्स में आपको अपनी KYC कम्पलीट करनी पड़ेगी। इसके लिए यहाँ आपको अपने आधार कार्ड के नंबर डालने हे तथा OTP डालना हे।  तथा नेक्स्ट करना होगा जैसे ही आपकी KYC  कम्पलीट हो जाती हे आपको अगले स्टेप पर जाना हे। 

  • STEP 6 
KYC पूरी करने के बाद आपको PERSONAL DETAILS डालनी हे यहाँ पर आपको केवल अपनी
  1.  सालाना इनकम डालना हे और
  2.  फिर आपने काम के बारे में बताना हे।  
  3. फिर लिंग ,
  4. शादी का स्टेटस लिखना हे
  5.  पिताजी का FIRSTनाम डालना हे 
  6. फिर आखिरी नाम डालना हे (जाति)
  7. यहाँ पर एक बॉक्स बना होगा अगर आप इस पर चेक करते हो तो आपको आपने व्हाट्सप्प पर भी अपडेट भेज दिए जायेंगे ANGEL BROKING की तरफ से।  फिर प्रोसीड पर क्लिक करे।  


  • STEP 7 
इस स्टेप में आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।  आप पहले हे आपने मोबाइल में ये फोटोज सेव कर के रख ले जिनकी साइज 2MB से कम होनी चहिये। 
फिर आपको STEP BY STEP 
  1. सेल्फी 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक स्टेटमेंट 
  4. खुद के SIGN 
अपलोड करने हे।  फिरPROCEED पर क्लिक करना हे। 

 बधाई हो ,
आपका DEMAT  अकाउंट खुल गया हे।  इसके बाद थोड़ी देर में आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके पासवर्ड भेज दिए जायेंगे तथा आपकी इ मेल ID  पर आपकी क्लाइंट ID  भेज दी जाएगी  जिसकी मदद से आप इसमें  सकते हो और ट्रेडिंग कर सकते हो। 

अगर आप बिना ट्रेडिंग के भी पैसे कमाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करो 

ANGEL BROKING से बिना इन्वेस्ट किये पैसे कैसे कमाते हे STEP BY STEP PROCESS हिंदी में

दोस्तों अगर आप भी ANGEL BROKING से बिना इन्वेस्ट किये पैसे कमाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्युकी आज में आपको बताने वला हु की आप ANGEL BROKING से बिना पैसे इन्वेस्ट किये भी पैसे कमा सकते हो step by step process हिंदी मे। 
दोस्तों अगर आपको नहीं पता हे की ANGEL BROKING क्या हे तो आप यहाँ से आसानी से जान सकते हो। 
और अगर आपको भी बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाने हे तो में जो step बताने वाला हु उसको सही तरीके से फॉलो कीजिये तो आपको बहुत फायदा हो सकता हे। 

हमे कंपनी पैसे क्यों देगी ?

जैसे की हम सभी जानते हे की कंपनी हमे कुछ फायदा दे रही ही तो उसके बदले में हमे भी कंपनी को कुछ देना होता हे।  तो यही नियम यहाँ हे हमे कंपनी को कुछ फायदा करना हे जिसमे हमारे कोई पैसे नहीं लग रहे हे लकिन हमे बदले में फायदा भी हो जाता हे तो इस काम में किसी का कोई नुकसान नहीं हे। 

हम ANGEL BROKING से  कैसे कमा सकते हे बिना पैसे इन्वेस्ट किये ?

दोस्तों इसके लिए कुछ आसान से स्टेप हे जो आपको फॉलो करने हे उसके बाद आप आसानी से कमा सकते हो। 

  • Step 1 

सबसे पहले आपको demat अकाउंट बनाना पड़ेगा। आप demat  अकाउंट नहीं बनाना जानते हे तो यहाँ क्लिक करे। 
  • Step 2
दोस्तों जैसे ही आप पहला स्टेप पूरा कर लेते हे उसके बाद आपको App खोलते हे ये स्क्रीन दिखाए देगी।  जहा आपको profile (3 dot )पर क्लिक करना होगा। 

  • Step 2
ANGEL BROKING से बिना इन्वेस्ट किये पैसे कमाने  के लिए आपको प्रोफाइल के अंदर एक ऑप्शन मिलेगा Refer And Earn  का  क्लिक करना हे। 

  • Step 3 
आपको refer and  earn  वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जहा पर आप अपने दोस्त को invite  कर के पैसे कमा सकते हो यहाँ पर आपको हर टाइम अलग अलग पैसे मिलेंगे invite करने पर क्युकी इनकी t&c समय समय पर बदलती रहती हे तो आपको हर टाइम अलग अलग पैसे मिलेंगे आपने दोस्त या रिस्तेदार को invite  करने पर। इसमें आप व्हाट्सप्प की मदद से भी भेज सकते हो और जैसे ही आपका फ्रेंड इसको डाउनलोड करेगा आपको उसके कुछ ही टाइम बाद पैसे मिल जायेगे। 
  • Step 4 
दोस्तों अगर आप स्टेप 3 पूरा कर लेते हे तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हे ANGEL BROKING से बिना इन्वेस्ट किये। 
इसके बाद के स्टेप के लिए आपको अपनी लिक दोस्तों को भेजनी हे उसके बाद ये स्टेप फॉलो करने हे जिसके बाद आपको पैसे मिल जायेगे। 

ANGEL BROKING से बिना इन्वेस्ट किये पैसे कमाने से सम्बंधित कुछ जरुरी सवाल या सबसे जायद पूछे जाने वाले सवाल। 

 Q   ANGEL BROKING से कितने पैसे कमा सकते हे ?
 A  . दोस्तों ANGEL BROKING से आप कितने भी पैसे कमा सकते हो ये इस बात पर निर्भर करता हे की आपका फ्रेंड सर्किल कितना बड़ा हे और कितने दोस्तों से आप ANGEL BROKING का demat अकाउंट खुलवाते हे। 

 Q   ANGEL BROKING एक refer पर कितने रूपये देता हे ?
 A    वैसे तो इस सवाल का जवाब आपको रेफेर एंड earn वाले ऑप्शन में ही मिल जायेगा लकिन फिर भी अगर अभी की बात करे तो अगर आप आपने किसी एक फ्रेंड के ये App आपको कुल 750 रूपये का फायदा होगा। जिसमे से 250 रूपये आपको उसी टाइम मिल जायेंगे जब आपके फ्रेंड का अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा।  और जैसे ही वो पहली बार ट्रेडिंग करते हे ANGEL BROKING से तो आपको 500 रूपये और मिलेंग तो कुल मिलाकर आपको यहाँ पर टोटल 750 रूपये का फयदा होगा हर एक रेफेर करने पर। 

 Q   ज़ेरोधा और एंजेल ब्रोकिंग में से कौन बेहतर है?
 A   दोस्तों वैसे तो दोनों ही प्लेटफॉर्म बढ़िया हे लकिन अगर आपको दोनों के बारे में पूरी तरीके से जानना हे तो आप यहाँ क्लिक कर के जान सकते हो। 
Zerodha vs Angel Broking. अगर demat  अकाउंट खोलने की बात करे तो दोनों पर ही अलग अलग चार्ज हे लकिन कभी कभी फ्री भी होता हे अगर आपको जानना हे की अभी फ्री हे यहाँ नहीं तो यहाँ पर क्लिक कर के जान सकते हॉ। 
 Angel BrokingZerodha
Trading Account Opening Charges Rs 0 (Free)Rs 200
Trading Account AMC Charges Rs 0 (Free)Rs 0 (Free)
Demat Account Opening Charges Rs 0 (Free)Rs 0
Demat Account AMC Charges Rs 450Rs 300

 Q     
एंजेल ब्रोकिंग कितनी सुरक्षित है?
 A   हाँ, एंजेल ब्रोकिंग ट्रेडिंग और निवेश के लिए एक सुरक्षित स्टॉक ब्रोकर है। एंजेल ब्रोकिंग सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकरों में से एक है। वे 1987 से व्यवसाय में हैं। वे BSE, NSE and MCX. के सदस्य हैं।

 Q   क्या एंजेल ब्रोकिंग शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?
 A    व्यापक और विस्तृत मौलिक और तकनीकी शोध रिपोर्टों तक पहुंच मुक्त होने का एक कारण एंजेल ब्रोकिंग भारत में शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर है।

 Q   एंजेल ब्रोकिंग में ब्रोकरेज शुल्क क्या है?
 A   आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं

 Q   क्या हम एंजल ब्रोकिंग में इंट्राडे को डिलीवरी में बदल सकते हैं?
 A    हां, आप उन इंट्राडे पोजीशन को डिलीवरी में बदल सकते हैं।

 Q    कौन सी कंपनी का डीमैट अकाउंट सबसे अच्छा है?
 A   इसके लिए मैंने पूरी 10 प्लेटफॉर्म के बारे में बताया हे की कोनसा सही रहेगा तो आप यहाँ देख सकते को 10 बेस्ट प्लेटफॉर्म for demat

 Q    क्या एंजेल ब्रोकिंग में कोई मासिक शुल्क है?
 A   एंजेल ब्रोकिंग इक्विटी इंट्राडे ब्रोकरेज शुल्कयदि आप ऐसे ट्रेडर हैं जो इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं यानी एक ही ट्रेडिंग दिन में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं, तो आपको अधिकतम शुल्क ₹20 प्रति ट्रेड देय करने होंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top