1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है | एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है | Ek Bigha Zameen Par Kitna Loan Milta hai

Jobearn
0

आपको पैसे की जरूरत है लेकिन आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है की में पैसे कहा से लाऊ तो आपको ये जानकारी कुछ फायदा या मदद दिला सकता है की एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ( Ek Bigha Zameen Par Kitna Loan Milta hai) ताकि आप इन पैसो की मदद से अपना काम कर पाओ। 

दोस्तों अगर आपको पैसो की जरूरत है तो जमीन को बेचने से अच्छा तो यही है की आप उस जमीं पर लोन ले और फिर अगर लोन को वापस चुकाना हो तो भी आप इस जमीं की मदद से चूका सकते है। मतलब की इसमें फसल उगाने के बाद आप इस जमीं पर लिया गया लोन आसानी से चूका सकते है। 

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है

वैसे तो भारत में हर जगह पर इसकी रेट अलग अलग है तो आपके एरिया के बारे में बिलकुल फिक्स बता पाना मुश्किल है लेकिन औसत की बात करे तो इसके बारे में हर एक राज्य के बारे में निचे बताया गया है। 

जमींन की कीमत के अनुसार आपको लोन मिलता है, और साथ में ये भी देखा जाता है की आपकी जमींन है किस जगह पर ताकि उसके भविष्य के बारे में भी लोन देने वालो को पता रहे की आने वाले समय में इसकी कीमत क्या होगी। 

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है.

जमीन पर मिलने  वाला लोन आपकी जमीन की कीमत के अनुसार दिया जाता है और औसतन ये जमींन की कीमत का 80 % के लगभग होता है। जैसे की आपकी जमींन की कीमत वर्तमान में 50 लाख रूपये है तो आपको उस जमींन पर 4 लाख तक का लोन मिल जायेगा। 

आपको लेने के लिए सबसे पहले ये बताना होगा की आपको लोन क्यों  चाहिए। उसके हिसाब से भी आपको लोन की सुविधा मिलती है जैसे की अगर आपको लोन किसी घर बंनाने के लिए चाहिए तो आप बिना जमीं के भी लोन ले सकते हो इसके लिए आपको यहां पर क्लिक करना है होम लोन  कैसे लेते है आधार कार्ड की मदद से। यहां पर आपको  मिलेगी की अगर आपको होम लोन लेना है लेकिन आपके पास जमीं नहीं है तो भी आप होम लोन कैसे ले सकते हो। 

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

१ बीघा जमीन पर भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग रेट है मुख्य रूप से जमीं पर लोन उस जमीन के इन पहलुओं पर निर्भर करता है। 
  • जमींन की लोकेशन कहां है ये सबसे जरुरी पहलु माना जाता है की आपको 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है, क्युकी इसी से ये तय होता है की एरिया में उस जमीं की कीमत क्या है। हालाँकि यहां  बचने की बात नहीं हो रही है लेकिन जमीं की रेट का 80 % आपको लोन मिलता है। 
  • कोनसी बैंक से लोन लिया जा रहा है हालाँकि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़त है लेकिन ये चीज़ जानना  भी जरुरी है की आप लोन कोनसी बैंक से ले रहे हो। उस बैंक में जाकर आप पुछ सकते 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है। 
ज्यादातर बैंक यही देखती है जिनके बारे में हमने ऊपर बात कर रखी है। सबसे जरुरी ये 2 चीजे ही है जो ये बता सकती है की आपको १ बीघा जमींन पर कितना लोन मिलेगा। 

एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

एक बीघा जमीन की कीमत के अनुसार आपको एक बीघा जमींन पर लोन मिलेगा। उद्धरण के तोर पर  की आपके क्षेत्र में जमीं की कीमत अभी के समय में 10 लाख रूपये प्रति बीघा है।  अगर आप इस 10  लाख रूपये प्रति बीघा वाली जमीं पर लोन लेने जाओगे तो आपको 8 लाख रूपये तक का 1 बीघा जमींन पर लोन मिल सकता है। १ बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है। 

1 बीघा जमीन कितनी होती है

हम सामान्यतया जमींन के अलावा किसी और तरह के क्षेत्रफल को मीटर में ही नापते है। लेकिन आज भी भारत के गावे में जमींन को बीघा या एकड में ही नापा जाता है। वैसे तो भारत के हर राज्ये में बोली जिस तरह से अलग अलग है उसी तरह से भारत के लग़भग सभी  राज्यों में जमींन को नापने की इकाई भी अलग अलग है। 

1 बीघा स्क्वायर फीट

1 बीघा स्क्वायर फीट भारत के सभी राज्यों में अलग अलग होते है। जैसे की अगर बात करे असम राज्ये की तो यहां पर 1 बीघा में 14400 स्क्वायर फीट में होते है। और भारत के पूर्वी भाग में लगभग  14400 स्क्वायर फीट के आस पास होते है लेकिन कही जगहो पर इसकी मात्रा बढ़ भी जाती है और कही पर कम भी हो जाती है। 

और  पश्चिमी भारत की जहां पर राजस्थान स्थित है। भारत के पश्चिमी भाग में एक बीघा में 1 पक्का बीघा = 27225 Square Feet और 1 कच्चा बीघा = 17424 Square Feet होते है। इस हिसाब से आपको अलग अलग राज्यों में लोन भी अलग अलग मिलता है। 

1 बीघा में कितने मीटर होते हैं.

भारत और दुनिया में 1 मीटर के वैल्यू फिक्स है लेकिन अगर बात करे बीघा की तो इसकी वैल्यू भारत के हर राज्ये में अलग अलग है इसलिए एक बीघा को अगर आपको मीटर में नापना है तो आपको बता दे की भारत के बहुत सारे राज्यों में एक बीघा 2,500 वर्ग मीटर है.

1 बीघा में कितने बिस्वा होते हैं

1 बीघा में बिस्वा की संख्या बहुत ज्यादा होती है क्योंकि बिस्वा एक छोटी इकाई है और बीघा एक बाहत छोटी इकाई है। बिस्वा जमीन नापने की इकाई है जो भारत के पश्चिमी क्षेत्र में काम में ली जाती है। एक बिस्वा में 0.01 बीघा होते है।जो की अगर  बात करे 1 बीघा में कितने बिस्वा होते है तो लगभग 22 बिस्वा होते है कही कहि पर एक बीघा में लगभग 18 बिस्वा भी होते है। 

अगर आपको 1 बीघा पर लोन लेना है तो आपके पास कम से कम 18 बिस्वा जमींन तो होनी ही चाहिए जिसपपर बैंक आपको लोन दे सके। 

1 बीघा में कितने एयर होते हैं

1 एयर 100 वर्ग मीटर के बराबर होते है वही 2500 वर्ग मीटर में एक बीघा होता है। इस हिसाब से एक 1 बीघा में 25 एयर होते हैं। अगर आपको जमीं को एयर में नापना है तो एक बीघा जमींन के लिए आपको 25 एयर की जगह नापनी होगी। 

1 बीघा में कितने गज होते है ?

1 बीघा में 968 वर्ग गज होते है। जो की राज्यों के हिसाब से अलग अलग हो सख्त है क्युकी सभी राज्यों में 1 बीघा की मात्रा अलग अलग होती है। 

1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिलता है

जैसे की आप जानते ही हो की एक एकड़ में 1.62 बीघा होते है। इस हिसाब से एक एकड़ पर आपको 1 बीघा से ज्यादा लोन मिल जायेगा। सामान्य तोर पर एक बीघा जमींन पर आपको 80 % तक का लोन मिल जाता है। और यही तरीका 1 एकड़ जमीं पर भी लागु होता है। एक एकड़ जमींन पर आपको जमीं की कीमत का 80 % तक लोन मिल जायेगा। 

3 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है?

3 बीघा पर भी आपको जमींन की कुल कीमत क 80 % तक लोन मिल जयेगा। 
क्या आप आपके गांव की राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है यहा क्लिक करे 

एक बीघा जमींन पर मिलने वाला लोन जमीं की कुल कीमत पर निर्भर करता है और उसी हिसाब से 1 बीघा जमीन पर कुल जमीं के मूल्य का 80 % लोन के रूप में मिलता है। 

एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ?

एक बीघा जमींन पर कुल जमीं की कीमत का 80 % तक मिल जाता है। और ये लगभग सभी जगह एक जैसा ही रहता है,लेकिन भारत में अलग अलग रज्जो में एक बीघा का माप अलग अलग होता है। और बात करे अधिकतम मिल सकने वाले लोन की तो अगर आपकी जमीं सही जगह पर है तो आपको जमीं की कुल कीमत का लगभग 90 % भी लोन मिल सकता है। 

निष्कर्ष 

आज मैंने इस पोस्ट की मदद से आपको ये बताने की कोशिश करि है की आपको 1 बीघा जमींन पर कितना लोन मिल जायगा। और साथ में आपको ये भी बताया है की आप 1 बीघा के साथ साथ कैसे आप 1 एकड़ और जमीं नापने की दूसरी इकाइयो से भी जमींन पर लोन ले सकते हो। 

यहा पर मैंने सारि जानकारी रिसर्च कर के लिखी है। अगर आपका किसी भी तरह का सवाल हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। और आपको ये जानकारी कैसी लगी ये भी बताये। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top