10th 12th मार्कशीट पर लोन | Marksheet Par Loan Kaise Lete Hai मार्कशीट पर लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 jobearn.in

Jobearn
0

भारत में बेरोजगारी की दर हर साल बढ़ रही है क्युकी इंडिया में जितने ज्यादा ग्रेजुएट हो रहे है उसके मुकाबले नौकरिया बहुत कम उपलब्ध है तभी तो भारत ने बेरोजगारी की दर बाद रही है लेकिन अगर भारत का युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागना छोड़ कर खुद का बिज़नेस चालू करे तो भारत में बेरोजगारी को कम किया जा सके इसलिए भारत में 10 क्लास और 12TH क्लास के बाद में जो भी स्टूडेंट लोन लेना चाहता है उसको बहुत सारी बैंको और कुछ संस्थाओ के द्वारा लोन दिया जाता है जो की उनकी 10th और 12th की मार्कशीट पर होता है। 

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए क्या करना होता है। 

अगर आपको 10th या 12th  की मार्कशीट पर लोन लेना है तो आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12TH या 10TH की मार्कशीट हासिल करनी होगी। लेकिन ध्यान रहे की मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से ही होनी चाहिए नहीं तो लोन लेते समय आपको दिक्कत आ सकती है।

10th 12th मार्कशीट पर लोन | Marksheet Par Loan Kaise Lete Hai मार्कशीट पर लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 jobearn.in

 मार्कशीट लेने के बाद में आपको पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिस पर आपको लोन मिल सकता है। 

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए कौन कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?

अगर आपको किसी बिज़नेस को चालू करना है या फिर आपको कोई दूसरा काम करना है जिसके लिए आपको लोन की जरुरत है तो आपको पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • खुद का बैंक अकाउंट 
  • ओरिजिनल मार्कशीट। 
  • आपको को भी काम करना है उसका प्रमाण (ये ऑप्शनल है किसी किसी बैंक में इसकी जरुरत होती है तो किसी में इसकी जरुरत नहीं होती है।)
  • फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट

10th की मार्कशीट पर लोन कौन कोनसी बैंक देती है। 

दोस्तों वैसे तो आप 10th या 12th में से किसी भी मार्कशीट पर लोन ले सकते हो लेकिन बहुत सारी बैंक है जो मार्कशीट पर लोन देती है और बहुत सारी बैंक और कम्पनिया है जो मार्कशीट पर लोन नहीं देती है। इसलिए मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उन्ही बैंको में अप्लाई करना है जो की निचे दी गयी है। मार्कशीट पर लोन देने वाली कम्पनिया और बैंक। 
  • बजाज फाइनेंस 
  • नजदीकी बैंक
बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन लेना है तो आपको मुख्य रूप से बजाज फाइनेंस  की टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा। 

बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन लेने के लिए आपको ये मापदंड कौन कोनसे है। 

बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो कारण अजरुरी है उसके बाद में ही आपको बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन मिलेगा। 
  •  आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  •  लोन के लिए अप्लाई करने वालो की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का खुद का पैन कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक जिस भी चीज़  लोन लेना चाहता है उसकी प्रूफ होना चाहिए। 
  • अगर आप मार्कशीट पर लोन ले रहे है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड की मार्कशीट होनी चाहिए। 

बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन कैसे लेते है। 

भारत में सबसे ज्यादा उपयोग ली जाने वाली फाइनेंस की कंपनी बजाज फाइनेंस ही है जो की सबसे लोन  के फील्ड में एक्टिव है ,और साथ ये बहुत पुरानी कम्पनी है इसलिए में आपको इसी के बारे में बता रहा हु। 

बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको उसके बताये गए क्राइटेरिया को पूरा करना होगा उसके बाद में ही आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे। 

जब आप ये क्राइटेरिया पूरा कर लेते है तो उसक बाद में आपको बजाज फाइनेंस की तरफ से लोन लेने के लिए ये स्टेप फॉलो करने होंगे। 

बजाज फाइनेंस में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन ले सकते हो ऑफलाइन तरीके में आपको खुद बजाज फाइनेंस के ऑफिस में जाना होगा और वह जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा लेकिन अगर बात करे ऑनलाइन तरीके की तो इसमें आपको कुछ स्टेप है जो फॉलो करने होंगे। 

  1.  सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की वेबसाइट या प्ले स्टोर से एप्प को डाउनलोड करना होगा और फिर उस पर जाना होगा। 
  2. यहाँ पर आपको अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा। 
  3. यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स  भरनी है।बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन कैसे लेते है। 
  4. इसके बाद में आपको गेट OTP पर क्लिक करना है और फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो भीOTP आयी उसको डालना है। 
  5. इसके बाद में आपको अमाउंट बताना है की आपको कितना लोन लेना है और साथ में जो भी फील्ड आपके लिए लागु हो उसे भरना है। 
  6. आगे के स्टेप में आपको आपके जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए है वो देने है मतलब की यहां पर अपलोड करने है।
  7. इसके अब्द में बजाज फाइनेंस की टीम आपके डॉक्यूमेंट को देखेगी उसक बाद में ये DECIDE करेगी की आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो या फिर नहीं। 
  8. अगर आप लोन लेने के एलिजिबल होंगे तो आपको 24 घंटे के अंदर अंदर बजाज फाइनेंस की तरफ से रिस्पांस आ जायेगा। 

 मार्कशीट पर बैंक से लोन कैसे लेते है?

मार्कशीट पर लोन लेंने के लिए जो भी एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया है उसके बारे में मैंने ऊपर बता रहा है। लेकिन अब बात करते है की आपको आगे आपको कैसे लोन के लिए बैंक में अप्लाई करना है ताकि अगर आपको बजाज फाइनेंस की तरफ से लोन नहीं लिए तो आपको लोन कैसे लोना है बैंक की मदद से। 

बैंक से मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले आपने नजदीकी बैंक में जाकर पता करना है की वहा पर मार्कशीट पर लोन की सुविधा उपलब्ध है या नहीं। 

अगर आपके पास वाले बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है की वह पर आपको मार्कशीट पर लोन मिल सख्त है तो आपक सबसे पीला वह पर ब्याज की दर क्या है ये पता करना ह।

अगर आपको लगता है की ये ब्याज की दर आपके लिए सही है तो आपको उसने डॉक्यूमेंट के बारे में पूछना है और जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए वो बैंक में जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आपको ये डॉक्यूमेंट यहां जमा करवाने है ताकि आपको जल्दी से जल्दी आपको लोन मिल जाये।  

डॉक्यूमेंट जमा करवाने के कुछ समय बाद बैंक वाले डॉक्यूमेंट को रिव्यु करेंगे उसके बाद में ही आपको अगर बैंक वालों की तरफ से अप्रूवल  देते है तो आपको कुछ समय बाद में लोन मिल जायेगा। 

मार्कशीट पर लोन से सम्बंधित सवाल 

कक्षा 10 की मार्कशीट पर लोन कैसे ले?

कक्षा 10 की मार्कशीट पर लोन लेना का पूरा तरीका मैंने कर बता रखा है इसमें ये आप पर निर्भर करता है करता है की आपको किस तरह का लोन लेना है। 

मेरी मार्कशीट पर कोई दूसरा लोन ले सकता है क्या बताइए?

इसका जवाब मैंने ऊपर दे रखा है जिसमे मैंने  की कोशिश करि है की कैसे आप मार्कशीट पर लोन ले सकते हो , अब ये आप पर निर्भर करता है की  कैसे लोन लेना है और कहा से लोन लेना है। आप चाहो तो बैंक से भी लोन ले सकते हो और अगर आप चाहते हो तो आपको किसी कंपनी से भी  जायेगा मार्कशीट पर जिसके बारे में मैंने पूरी तरह से एक्सप्लेन किया है इस आर्टिकल में। 

8 वी पास मार्कशीट पर लोन अर्जेंट चाहिए?

अगर आपको मार्कशीट पर लोन लेना है तो आपको सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखना होगा उसके बाद में ही आप मार्कशीट पर लोन ले पाओगे इसमें कंडीशन अलग अलग होती है की आपको लोन किस चीज़ पर चाहिए जैसे की आप जमीं पर भी लोन ले सकते हो और अगर आपको अर्जेन्ट में लोन लेना है तो इसके लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हो  बताया है की कैसे अगर आपको अर्जेन्ट लोन चाहिए तो आप कैसे अर्जेन्ट लोन कैसे ले सकते हो। 

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर

मार्कशीट पर लोन लेना है और आपको किसी कंपनी या बैंक का हेल्पलाइन नंबर च्चिए तो आपको इंटरनेट पर भी मिल जायेगा लेकिन अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का लोन से सम्बन्घित हेल्पलाइन नंबर चाहिए तो वो 7208933142 है। 

निष्कर्ष 

आज मैंने आपको ये बताने की कोशिश करि है कैसे आप मार्कशीट पर लोन ले सकते हो। और मार्कशिप्पर लोन लेने के लिए आपको कौन कोनसे डोकेमंत की जरुरत है ये भी मैंने इसमें आपको बताने की कोशिश करि है। इसके साथ ही अगर आपको कोई सवाल बच गया हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है हम जितना जल्दी हो सकते आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top