मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें 2021 | bijli bill kaise check kare Hindi - jobearn.in

Jobearn
0

आजकल के समय में हर काम ऑनलाइन ही हो जाता है इसलिए अगर आपको आपकी बिजली का बिल मोबाइल से देखना हो फिर बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करना हो ,आप सभी काम अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से कर सकते हो। इसमें आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं है।

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें 2021 - jobearn.in

बिजली का बिल चेक करने का नया तरीका

इंडिया में बहुत सारे लोगो को इंटरनेट के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होने की वजह से लोगो को ये नहीं पता होता है की मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें या फि मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरे। आपकी जानकारी के लिए बता दू की आप अपनी बिजली का बिल घर बैठे बैठे ही देख सकते हो और अपने मोबाइल फ़ोन से ही बिल भर भी सकते हो।

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें सभी राज्यों के।  2021 हिंदी 

आजकल मोबाइल से ऐसा कोई काम नहीं है जो नहीं हो सकता है। आजकल तो मोबाइल एक जरुरी चीज़ बन गया है सभी के लिए क्युकी हरेक काम को करने के लिए डायरेक्ट या indirect रूप से मोबाइल की जरुआत तो होती हे है। और इसी वजह से आजकल हम आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की मदद से भी आसानी से बिजली का बिल देख सकते हो।

और जमा भी कर सकते है बिजली का बिल वो भी आपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर के। दोस्तों यह पर में आपको ऐसे 2 से 3 तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप का बिल चेक करने के साथ साथ आपने मोबाइल की मदद से बिजली का बिल जमा भी करवा सकते हो।

बिजली चेक करने के लिए आपके पास इनमे से कोई एक एप्प होनी चाहिए। जिनकी मदद से आप अपनी लाइट का बिल देख सकते हो।

  • गूगल पे
  • फ़ोन पे
  • अमेज़ॉन
वैसे तो  प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्प उपलब्ध है लेकिन में आपको यह पर केवल उन्ही एप्प के बारे में बता रहा हु जो की आजकल सबसे ज्यादा काम में लिए जाते है। और इन प्लेटफॉर्म को बनाने वाली कम्पनिया भी ट्रस्ट वाली है  इन एप्प पर ट्रस्ट  कर सकते हो। 

गूगल पे से बिजली का बिल कैसे देखे

गूगल पे उपयोग भारत में आजकल हर  क्युकी इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर बिजली के बिल तक सारी जानकारी मिल जाती है। गूगल पाय की मदद से आप आपने मोबाइल में ही ये देख सकते हो की मेरा बिजली का बिल कितना आया है। 

गूगल पे में मोबाइल की मदद से बिजली का बिल देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे को डाउनलोड करना होगा। 

डाउनलोड  करने के बाद में आपको गूगल पे को ओपन करना है और फिर फिर आपके सामने मोबाइल नंबर  ऑप्शन आएगा वह पर आपको अपना  डालना है इसके बाद वहा पर आपको जीमेल ID की मदद से लॉगिन करना है। जैसे ही आप जीमेल ID डालते हो आपका गूगल पे अकाउंट बन  जाता है। 

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आपको आपका बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है लेकिन आप अगर केवल बिजली का बिल देखनाचाहते हो तो आपको केवल यही तक ही करना है अब आप गूगल पे की मदद से बिजली का बिल देख सकते हो। गूगल पे की मदद से लाइट  देखने के लिए आपको ऊपर वाले स्टेप पुरे करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल  करना है। 

आपको निचे की तरफ एक + का बटन दिखेगा जिस पर लिखा होगा "NEW पैमेन्ट " आपको इस बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हो आपको एक न्य विंडो दिखाए देगा झा पर आपके कांटेक्ट वाले जितने भी आदमी गूगल पे का उपयोग करते है उनका नाम लिखा हुवा आ जायेगा।  इसके पास में आपको Bill Payment का ऑप्शन दिखाए देगा आपको वह पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको यह प् इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन दिखेगा उस क्लिक करना है। अब आपको आप एरिया की बिलर लिमिटेड का नाम ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है। 

क्लीक करने के बाद में आपके सामने एक खली पेज आएगा। खाली पेज में ऊपर की तरफ No Account Linked लिखा हुवा दिखाइ देगा। उसके ऊपर क्लिक करना है और आपको नाम में कुछ डाल देना है और अकाउंट नंबर वाले ऑप्शन में आपको K - Number डालना है 

K - Number डालने के बाद में आपको नेक्स्ट पर क्लीक करना होगा यहा पर आपकी बिजली का बिल लिखा हुवा आ जायेगा। 
इस तरह आप गूगल पे की मदद से मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें 2021 का उतर ढूंढ सकते हो। 

Updated बिजली बिल कैसे चेक करें

बिजली का बिल देखने के लिए आप ऊपर बताया गया तरीका काम में ले सकते हो जिसमे आपको updated बिजली के बिल के बारे में पता चलेगा। लेकिन अगर आपको इस तरह से बिजली का updated बिल देखने में दिक्कत आ रही है तो में आपको एक और तरीका बताने वाला हु जिसकी मदद से आप updated बिजली का बिल  देख सकते हो। 

मैंने आपको पहले बताया था की आप गूगपे पे की मदद से मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हो। लेकिन किसी कारणवश आपको पहले वाले तरीके में दिक्कत आ रही हे तो में आपको एक और तरीके के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपनी बिजली का updated बिजली बिल चेक कर सकते हो। 

अपडेटेड बिजली का बिल चेक करने  भारतीय एप्प की सहायता लेनी होगी जिसका नाम फ़ोन पे एप्प है। कही लोगो ने तो फ़ोन पे एप्प के बारे में पहले से ही सुन रखा है लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की हम फोन पे एप्प की मदद से कैसे updated बिजली का बिल देख सकते है। 

अगर आपके पास फ़ोन पे एप्लीकेशन नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से सीधा डाउनलोड कर सकते हो। गूगल प्ले स्टोर पर ये एप्लीकेशन आपको बिलकुल फ्री में मिल जाएगी। 

स्टेप 1. फ़ोन पे की मदद से बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले फ़ोन पे ऍप को ओपन करे।
स्टेप 2. यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3. सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे के अपने एरिया के इलेक्ट्रिसिटी बिलर का नाम ढूंढे। 
स्टेप 4. आपके बिल का K - Number डाले। 
स्टेप 5. यहां पर आपके बिजली जका अपडेटेड बिल लिख हुवा होगा। 
स्टेप 6. अगर आप बिजली का बिल जमा करवाना चाहते हो तो आपको यहां पाय पे करने का ऑप्शन दिखेगा। 
स्टेप 7. पे ऑप्शन पर क्लिक कर के आप  अपने मोबाइल से ही भर सकते हो। 

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश में रहने वालो के लिए बिजली का बिल  चेक करने का एक और तरीका है जिसमे आपको कही नहीं जाना है। आप घर बैठे बैठे ही ये देख सकते हो की हमारे बिजली का बिल कितना आया है। वैसे तो मैंने ऊपर 2 तरीके बता रखे है जिनकी मदद से आप किसी भी राज्ये के बिजली का बिल देख सकते हो।

लेकिन अगर आपको उन दोनों तरीको में कोई दिक्कत आती है तो आप ये तीसरा तरीका भी काम में ले सकते जिसकी मदद से आप घर बैठे बिठाये अपनी बिजली का बिल चेक कर सकते हो। (बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश)

उतर प्रदेश बिजली का बिल देखने के लिए आपको Amazon की मदद लेनी होगी। जो की दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग की वेबसाइट या इ कॉमर्स कंपनी बोल सकते है।  Amazon की मदद से आप उतर प्रदेश की बिजली का बिल चेक कर सकते हो। 

स्टेप 1. सबसे पहले अमेज़न एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे। 
स्टेप 2. उतर प्रदेश बिजली का बिल देखने या चेक करने के लिए अमेज़न एप पर अपनी id बनाये। ID बंनाने के लिए आपको बस मोबाइल नंबर डालना है और पासवर्ड लगाना है बस इस तरीके से आपकी अमेज़न की id बन जाएगी। 
स्टेप 3. अमेज़न की ID बंनाने के बाद ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करना है। और AMAZON PAY ऑप्शन पर क्लिक करना है 
स्टेप 4.  यहाँ पर आपको पे बिल का ऑप्शन दिखाइ देगा उस पर क्लिक करना है। 
स्टेप 5. आपके एरिया की बिलर कंपनी का नाम ढूँढना है  फिर K - Number  डालना है 
स्टेप 6. जैसे ही आप k- number डालकर सबमिट करोगे आपको उत्तर प्रदेश बिजली का बिल दिखाए देगा। 
स्टेप 7. अगर आप अपनी बिजली का बिल यही से जमा करवाना चाहते हो तो भी आसानी से ये के बटन पर क्लिक कर के जमा करवा सकते हो। 

मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?

मीटर नंबर से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बारे में निचे पूरा लिखा हुवा है। मीटर  से बिजली का बिल देखने के लिए आपको 4 से 5 स्टेप को फॉलो करना होगा इसके बाद में आप घर से ही मोबाइल की मदद से बिजली का बिल देख सकते हो। 

Step 1. आपके एरिया की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाइये। 

दोस्तों अगर आपको आपके मीटर नंबर से ही बिजली का बिल देखना है तो आपको सबसे पहले अपने एरिया में जो भी कंपनी बिजली की सप्लाई करती है उसकी आधकारिक वेबसाइट पर जाना होता है क्युकी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरे के पास आपके मीटर नंबर से सम्बंधित जानकारी नहीं रहती है। 

Step 2. Online Bill Payment विकल्प को चुनें

ज्यादातर वेबसाइट में आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट का ऑप्शन वेबसाइट के होम पेज पर ही मिल जायेगा।  नहीं मिलता है तो आप सीधा गूगल पर ही सर्च कर लो उस पेज के बारे आपको गूगल पर आपके एरिया की विधुत वितरण कंपनी का नाम लिखना है और साथ में Online Bill Payment लिखकर सर्च करना है तो आपको उनकी आधकारिक वेबसाइट पर ले जाएगी। 

Step 3. BP number का ऑप्शन देखे। मीटर नंबर का ऑप्शन ढूंढे 

दोस्तों आपको वह पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाए देंगे  जैसे की BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number, आप इन सभी में कंफ्यूज मत हो जाना ये लगभग एक जैसे ही शब्द है। 

Step 4. मीटर नंबर डाले 

मीटर नंबर वाले ऑप्शन में मीटर नंबर डाले और फिर सबमिट पर क्लीक करे, लेकिन आप सबमिट पर क्लीक करते है उससे पहले स्टेप 5 क्र बारे में जरूर पढ़े। 

Step 5. वेरीफाई करे 

दोस्तों आप बिजली का बिल मीटर नंबर से देखना कहते है तो आपको वेरीफाई करने के लिए निचे जो भी फोटो दिखाइ जाती है उसमे लिखे नंबर को  दिए गए बॉक्स में डालना होता है।  इसके बाद में आपको वेरीफाई पर क्लीक करना है। 

Step 6. बिजली का बिल चेक करे 

सबमिट पर क्लीक करने के बाद में आपको आपके मीटर नंबर से सम्बंधित सारि जानकारी मिल जाएगी। जैसे की ओनर का नाम क्या है।  बिल नंबर क्या है।  बिल कितना बाकि है। और भी बहुत सारी जानकारिया आपको यहाँ पर मिल जाएगी 


राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें | राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन 2021

दोस्तों अगर आप भी सर्च कर रहे हो की राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन 2021 .  तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। 

राजस्थान में बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके संभाग के हिसाब से आपके एरिया में जहां से लाइट की सप्लाई होती है वह की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और बाकि के स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने के समान ही है जिसके बारे में मैंने निचे पूरी तरीके से बता रखा है की आपको कोनसी वेबसाइट पर आपको कोनसी जगह पर क्लिक करना है ताकि आप आपने एरिया के बिजली का बिल आसानी से देख सकते हो। 

अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने का तरीका मैंने पूरी एक्सप्लेन कर रखा है। 

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक

AVVNL Bijli Bill Check  या फिर अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए स्टेप को फॉलो करना है इस स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे बैठे ही अपने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक कर सकते हो। 

स्टेप 1. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेककरने की ऑफिसियल या आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की Ajmer Vidhyut Vitran Nigam Ltd
स्टेप 2. आपको यहां पर बिल पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा। जिसमे आप Bill Payment  या FNB Payment को चुनना है। 
स्टेप 3.आपने पुराने बिल से K Number देखे और दर्ज करे। 
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक

स्टेप 4. अपनी ईमेल id डाले। 
स्टेप 5.  सबमिट पर क्लिक करे। 
स्टेप 6. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है आपको आपके बिल की राशि दिखाई देगी। 
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक

इस तरह आप जमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक  कर सकते हो। 
दोस्तों आपने जो ऊपर तरीका पढ़ा है की अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक कैसे करे उसी तरीके से आप राजस्थान के सभी जिलों के बिजली का बिल चेक कर सकते हो लेकिन आपको हर बार आपके जिले के अनुसार जो भी आधकारिक वेबसाइट है उस पर जाना होगा जिनके बारे में निचे की तरफ बताया गया है। 

  • Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और  स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के जैसे ही है। 

  • Bikaner Electricity Supply Limited Bijli Bill Check कैसे करें ?

Bikaner Electricity Services Ltd. Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले Bikaner Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और बाकि आगे के  स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के जैसे ही है। जिनके बारे में ऊपर लिखा हुवा है। 

    • Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

    Jaipur Electricity Services Ltd. (JVVNL) Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले Jaipur Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और बाकि आगे के  स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के जैसे ही है। जिनके बारे में ऊपर लिखा हुवा है। 

        • Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL ) Bijli Bill Check कैसे करें ?

        Kota Electricity Services Ltd. (KEDL ) Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले Kota Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और बाकि आगे के  स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के जैसे ही है। जिनके बारे में ऊपर लिखा हुवा है। 

              • TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

              TP Ajmer Distribution Electricity Services Ltd. (TPADL ) Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले TP Ajmer Distribution Electricity Services Ltd. (BESL) Bijli Bill Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपको पे योर बिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ,बाकि आगे के  स्टेप अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के जैसे ही है। जिनके बारे में ऊपर लिखा हुवा है। 

                    बिजली बिल कैसे चेक करे से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब 

                    बिजली बिल कैसे चेक करें?

                    इसके लिए मैंने 3 तरीके बता रखे हे जिनकी मदद से आप घर बैठे बिठाये ही आपने मोबाइल से अपनी बिजली का बिल देख सकते हो। सभी तरीके भारत के सभी राज्यों के लिए एक जैसे ही है 

                    झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें

                    झारखंड बिजली का बिल चेक करने के लिए ऊपर बताये गए तरीके में आपको आपके बोर्ड या बिलर कंपनी में jharkhand bijli vitran nigam का नाम लिखना है। 

                    बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें?

                    बिहार बिजली का बिल चेक करने के लिए ऊपर बताये गए तरीके में आपको आपके बोर्ड या बिलर कंपनी में jharkhand bijli vitran nigam का नाम लिखना है। लेकिन आपको ये भी देखना होगा की आप बिहार के कोनसे हिस्से में रहते हो उस हिसाब से आप गूगल पर सर्च कर सकते हो की बिहार की जिस एरिया में आपका गांव या शहर आता है उसके विधुत वितरण बोर्ड कोनसा लगता है। 

                    राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन 2021?

                     इसके बारे में इसी आर्टिकल में पूरा बता रखा है। 

                    झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें।

                    झारखंड में बिजली का बिल देखने के लिए आपको जो सबसे ऊपर तरीके बताये गए है उन्ही में से किसी भी तरीके से आप झारखंड का बिजली का बिल चेक कर सकते हो। 

                    घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करें

                    घरेलु बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको कोई दूसरे तरीके की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी यहा पर जितने भी तरीके बताये गए है उन्ही का उपयोग कर के आप घरेलु बिजली का बिल देख सकते होया चेक कर सकते हो। 

                    mp बिजली बिल कैसे चेक करें

                    अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हे और आपको अपनी बिजली का बिल देखा या चेक करना है तो आप यह पर बताये गए सभी तरीको का उपयोग कर सकते हो जिसकी मदद से आप अगर किसी भी राज्ये से हो तो भी आप बिजली का बिल देख सकते हो।  

                    निष्कर्ष 

                    दोस्तों आज इस आर्टिकल की मदद से मैंने ये कोशिश करि है की आप अगर किसी भी राज्ये से हो और अगर आपको ये देखन है की में कैसे अपने एरिया में बिजली का बिल चेक करू वो भी मोबाइल की मदद से बिना किहि बाहर जाये अपने घर से ही मई कैसे बिजली का बिल चेक करू। 

                    उम्मीद है दोस्तों की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी आप अपने एरिया के किसी भी आदमी के साथ इसको शेयर जरूर करे ताकि ज्यादातर लोगो तक ये जानकारी पहुंच पाए। 

                    Post a Comment

                    0 Comments
                    Post a Comment (0)
                    <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
                    To Top