स्कूल खोलने के लिए लोन | स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 | School Kholne Ke Liye Loan Kaise- Le Sakte Hai HINDI

Jobearn
0

हम कोई नया बिज़नेस चालू करते है या फिर किस पुराने काम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते है तो पैसे की जरूरत होती है लेकिन ये पिसा इतना ज्यादा होता है की किसी इ आदमी से लेना मुश्किल होता है इसलिए अगर आपको कोई बिज़नेस चालू करना है, 

और इसके  आपको पैसे की जरुरत है तो आपको लोन लेने की जरूरत होती ही है।  वैसे तो हमने बहुत सरे पोस्ट लिख रखे है की कैसे बिज़नेस के लिए लोन लेते है लेकिन आज हम बात करने वाले है की अगर आपको स्कूल खोलने के लिए लोन लेना तो स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021. 

बिज़नेस लोन फॉर स्कूल 

अगर आपको कोई छोटा काम चालू करना है जिसके लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती है तो आप इसके लये कोई दूसरा लोन ले सकते है ,लेकिन अगर आपको स्कूल खोलना है तो आपको बिज़नेस लोन लेने की जरूरत है। बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको क्या क्या करना  क्या डॉक्यूमेंट चाहिए जिकी मदद से आप स्कूल खोलने के लिए लोन ले सकते हो।

स्कूल खोलने के लिए लोन | स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021

स्कुल खोलने के लिए लोन लेना है तो इसके लिए अलग प्रोसेस है और अगर आपके पास पहले से ही कोई स्कूल है लेकिन आपको पैसे की जरूरत है। क्युकी आपको स्कूल की मरम्त करवानी है और भी कुछ काम करवाना है तो इसके लिए आपको स्कूल के लिए लोन लेना ही पड़ेगा जिसका प्रोसेस थोड़ा अलग है। 

दोनों तरह के लोन के बारे में हमने इस पोस्ट में बात करि है जो की आपको ये मदद करेगा की कैसे आप स्कूल खोलने क लिए लोन ले सकते हो और कैसे स्कूल की मरम्त के लिए भी लोन ले सकते हो। 

स्कूल खोलने के लिए लोन 

अगर आपको स्कूल खोलने के लिए लोन लेना है तो आपके पास 2 तरीके है जिसमे से एक तरीका है की आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे और दूसरा तरीका है की अगर आपको स्कूल खोलने के लिए लोन लेना है तो आपको बैंक में खुद जाकर जानकारी लेनी है।

स्कूल खोलने के लिए लोन लेने के लिए पात्रता

स्कूल खोलने के लिए लोन लेना है तो आपको किसी एक पर्सन के नाम पर ही सब कुछ लेना होगा और अगर आपका बिज़नेस रेजिस्टर्ड है तो आपको आपके बिज़नेस के नाम पर ही स्कूल खोलने के लिए लोन मिल जायेगा। 
लेकिन अगर आप किसी एक आदमी के नाम पर लोन ले रहे हो तो आपको ये शर्तो को फॉलो करना जरुरी है। 
  • आयु 24 साल से लेकर 70 साल के बिच में होनी चाहिए। 
  • सिबिल स्कोर 685 से ऊपर होना चाहिए। 
  • अप्लाई करने वाला एक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • बिज़नेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए (और अगर आप नया बिज़नेस चालू कर रहे हो तो आप इसने किसी कर्मचारी से इसके बारे में बात कर सकते हो। )

आवश्यक दस्तावेज स्कूल खोलने के लिए लोन | REQUIRED डॉक्यूमेंट स्कूल खोलने के लिए लोन 

स्कूल खोलने के लिए लोन लेना है तो आपके पास कम से कम ये डॉक्यूमेंट तो होने ही चाहिए। और इसमें ज्यादतर डॉक्युमनेट उसी आदमी के लगेंगे जिसके नाम पर लोन लिया जायेगा 

  • KYC डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड , पैन कार्ड )
  • बिज़नेस से संबंधित फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स (फाइनेंस रिपोर्ट कार्ड )
  • बिज़नेस प्रूफ: बिज़नेस के होने का सर्टिफिकेट (ओनरशिप का प्रमाण देना होगा )
  • पिछले महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

स्कूल लोन: ब्याज दर कितनी लगती है ?

अगर आप किसी बैंक से स्कूल खोलने के लिए लोन लेते हो तो आपको ब्याज दर अलग अलग लगती है जैसे की अगर आपको स्कूल खोलने के लिए लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना है तो आपको लगभग 7 से 8 % तक का ब्याज देना होगा और बाकि बैंको में भी 7 % से लेकर 10 % तक स्कूल खोलने के लिए लोन पर ब्याज लगता है।  अगर बात आकर किसी फाइनेंस एजेंसी से लोन लेना है तो इसके लिए आपको 17% से 20 % तक का भी ब्याज देगा पड़ सकता है। 

स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन लोन कैसे लेते है ? - ऑनलाइन अप्लाई 

स्कूल खोलने के लिए लोन लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का लोन ले सकते हो लेकिन अगर आपको एक ऐसे कंपनी से लोन लेना है जो की बहुत समय से भारत में चल रही है। और उसके भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर भी है तो आपको उसी कंपनी के साथ जाना सही रहेगा। 

तो आज हम बात करने वाले है की बजाज फाइनेंस की मदद से स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लेते है। इसके लिए आपको कुछ साधारण से 5 स्टेप को फॉलो करना है। 

  • स्टेप 1. बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • स्टेप 2. आपको कर की तरफ एप अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करे।
  • स्टेप 3. जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको सही भरे। आपको ये जानकारिया भरना जरुरी है (निजी जानकारी आवश्यक, जानकारी, लोन की राशि) 
  • आपको रोजगार के  प्रकार में स्व रोजगर भरना है। 
  • स्टेप 4. इसके बाद में सबमिट पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5. जैसे ही आपका अप्लीकेशन सबमिट होगा उसके कुछ टाइम के बाद में आपको बजाज फाइनेंस की तरफ से कॉल आएगा जहां पर आप अपने लेवल पर बात कर के स्कूल के लिए लोन ले सकते है।
Note -  इसमें लिखी हुए शर्ते जरूर से पढ़े। 

स्कूल खोलने के लिए ऑफलाइन लोन कैसे लेते है ? - ऑफलाइन अप्लाई 

हमने ऊपर जिस तरीके की  करि  ये  कैसे आप घर बैठे हुए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो लेकिन अगर बात करे ओफ्लिने तरीके की  तरीका फाफी सिंपल है जिसमे आपको खुद बैंक या जिस भी एजेंसी  लेना चाहते हो उसमे जाना पड़ेगा और स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लेना है इस पर बात करनी पड़ेगी। 

ऑफलाइन अप्लाई  करने के लिए आपको किसी और तरीको को  जरूरत नहीं है आपको सीधा लोन के बारे में पहले एक रिपोर्ट बना लेनी है की आपको कितना लोन लेना है उसके बाद में। 

  • सबसे पहले आपको ये रिपोर्ट बनानी होगी की आपको लोन के रूप में कुल किस्ते पैसे चाहिए।
  • इसके बाद में आपको लोन के अनुसार बैंक सर्च करनी है जो की आपको आपकी आवश्यकता अनुसार लोन दे सके। 
  • आगे के स्टेप में आपको बैंक में जाना है।
  • किस बैंक के कर्मचारी से लोन के बारे में बात करे ,
  • उसको लोन देने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए उसके बारे में पूछे। 
  • ब्याज दर के बारे में जानकारी ले। 
  • जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए वो जमा करवाए। 
  • कुछ टाइम के बाद में बैंक वाले आपके डॉक्यूमेंट को रिव्यु करेंगे और आपको लोन उपलब्ध करवा देंगे। 
इस तरह से आप बैंक में जाकर खुद से लोन के बारे में जानकरी ले सकते हो की आपको बैंक की तरफ से कितना लोन मिलेगा। और अगर आपको ऑनलाइन स्कूल खोलने के लिए लोन  करना है तो इसके लिए आपको ऊपर बताया गया तरीका फॉलो करना है और इस तरह  बैंक या संसथान की तरफ से स्कूल खोलने के लिए लोन ले सकते हो। 

निष्कर्ष 

आज मैंने आपको इस पोस्ट की में ये बताने की कोशिश करि है की कैसे आप स्कूल खोलने के लिए लोन  के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसमें आपक बताय गया है की कैसे आप स्कूल खोलने के लिए लोन घर बैठे हुए भी ले सकते हो और कैसे आप स्कूल खोलने के लिए लोन बैंक में जकर ले साथै हो और साथ में आपको डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकरी दी गयी है। उम्मीद  है की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

अगर किसी को अपना बिज़नेस चालू करना है तो उसके लिए आपको लोन लेने की जरूरत पड़ेगी तो अगर आपकइ किसी रिलेटिव या दोस्तों को इसकी जरूरत है उसके साथ इसको जरूर से शेयर करे। 

साथ में आप ये भी पढ़ सकते है 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top