अगर आपको लोन लेना है वो भी अर्जेन्ट में तो आपको आज में जिस तरीके के बारे बताने वाला हु उस तरीके से आप घर बैठे हुए भी तुरंत अर्जेन्ट लोन ले सकते है वो भी केवल अपने मोबाइल की मदद से जिमसे आपको केवल कुछ ही टाइम लगेगा लोन के लिए अप्लाई करने में।
आज में आपको एक ऐसे प्लेटफ्रॉम के बारे वाला हु जिसकी मदद से आप घर बैठे हुए 5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है। और इसमें तुरंत लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत भी नहीं है , आप घर बैठे हुए भी आपके मोबाइल की मदद से 5 लाख का लोन ले सकते हो।
अर्जेन्ट लोन की जरुरत किन कंडीशन में पड़ती है जैसे की घर पर किसी की शादी हो रही हो , घर का मरमत का काम चल रहा हो या फिर आपके बिज़नेस में पैसो की जरुरत हो तो आप इस प्लेटफ्रॉम से अर्जेन्ट में लोन ले सकते हो।
दोस्तों आपको ये लोन नवी (Navi) एप्प की तरफ से मिलेगा। जो की भारत में बहुत फेमस है। इसके बारे में आपको और इंटरनेट पर जानकारी मिल जाएगी। लोन लेने से पहले एक बार आप इस प्लेटफॉर्म के बारे में और भी जारी से सर्च करे और उसके बाद में अगर आपको नवी (Navi)प्लेटफॉर्म सही लगे तो ही आप नवी (Navi) एप्प से अर्जेन्ट लोन ले सकते है।
मुझे अर्जेन्ट लोन चाहिए।
- इसमें आपको लोन बहुत जल्दी मिलता है।
- इसमें आपको कोई पेपरवर्क की जरुरत नहीं है।
- 5 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
- होम लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
- पर्सनल लोन भी मिल जाता है।
नवी एप्प रिव्यु हिंदी में। Navi App Review Hindi
नवी लोन एप्प फीचर
नवी आप से लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तो को मानना पड़ता है। जो की बाकि सभी प्लेटफॉर्म में भी इसके जैसी ही होती है। अगर बात आकर नवी एप्प के फीचर की तो इसके बारे में हम थोड़ी डिटेल बता रहे है।
- ज्यादा से ज्यादा लोन - नवी एप्प की मदद से आपको ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
- हाथो हाथ पैसे ट्रांसफर - जब भी आप नवी अप्प से लोन लेते हो तो आपको हाथो हाथ पैसे मिल जाते है, जो की लगभग 1 से 2 घंटे में आपके अकाउंट में आ जाते है।
- सबसे कम डॉक्यूमेंट - सुविधा आपको बहुत सारे प्लेटफॉर्म में देखने को मिलती है। उसी प्रकार आपको नवी एप्प में भी सबसे कम डॉक्यूमेंट में भी बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिल जाती है।
- हाथो हाथ रिजल्ट - नवी एप्प में ये सुविधा भी आपको देखने को मिलेगी की जब भी आप लोन के लिए नवी अप्प से अप्लाई करते हो तो आपको बहुत ही जल्दी ये बता दिया जाता है की आप लोन के लिए एलिजिबल हो या फिर नहीं।
- अपने हिसाब से लोन को चुनना - अगर आपको लोन का सारा अमाउंट एक साथ चाहिए तो आपको ये सुविधा भी मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको ऐसा नहीं करना है ,और आप चाहते हो की नवी एप्प से लोन किस्तों में मिले तो ये सुविधा भी आपको मिल जाएगी।
नवी एप्प से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा।
नवी एप्प से लोन लेने पर आपको ब्याज के तोर पर कुल राशि का लगभग 16 से लेकर 30 % तक ब्याज देना होता है। और इसके साथ में आपको ये भी बताना जरुरी भी आप नवी एप्प से लोन लेते हो तो आपको 2.5 % प्रोसेसिंग चार्ज भी देंना होता है। जो की Min Rs 500+GST and Max Rs 5,000+GST) होता है।
नवी एप्प से लोन लेने पर कुल कितना चार्ज देना होता है
नवी एप्प से लोन लेने के लिए आपको कुल मुख्य रूप से 2 तरीके के चार्ज देने होते है। जिसमे से एक तो ब्याज होता है और दूसरा प्रोसेसिंग फीस होता है। वैसे तो मैंने पहले भी बता दिया है की आपको नवी एप्प से लोन लेने के लिए ब्याज के रूप कुल राशि का लगभग 16% से लेकर 30% तक देना होता है और साथ में आपको नवी एप्प से लोन लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो की 2 से 3 % तक होती है और GST का चार्ज आपको अलग से देना होगी।
नवी (Navi) App से तुरंत लोन लेने के लिए आवश्यक Documents
वैसे तो नवी (Navi) एप्प से लोन लेने के लिए आपको कोई कागज नहीं चाहिए लेकिन जैसे की आप जानते है की लोन देने वाली कंपनियों को आपने बारे में भी सोचना होता है , इसलिए नवी (Navi) एप्प में आपको कोई कागज फिजिकल रूप में नहीं चाहिए बल्कि आपके डॉक्यूमेंट की केवल स्कैन कॉपी ही चाहिए।- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता का डिटेल्स
- स्कैन की हुए फोटो और साइन
अर्जेन्ट लोन चाहिए तो कैसे ले पूरी जानकारी 2021
अर्जेन्ट में लोन लेने से पहले आपको ये जानकारी देना जरुरी है की जब भी आप किसी भी तरह का लोन लेने जाओगे तो आपको सबसे पहले ये जरूर से पढ़ लेना चाहिए कंपनी की क्या क्या शर्ते है। नहीं तो आपको बाद में जाकर आपको दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
चलिए अब टॉपिक पर बात करते है की आपको अर्जेन्ट में लोन कैसे लेना है।
स्टेप 2. जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर से (Navi) एप्प को डाउनलोड कर सकते हो। आपको personal loan और Home Loan दिखाइ देगा जिसमे आपको Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. Personal Lone पर क्लिक करने के बाद में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी जो आपको बिलकुल सही भरनी है।
स्टेप 4.अब अकाउंट वेरीफाई होगा। जो की खुद नवी (Navi) एप्प की टीम करेगी। .
स्टेप 5. अगर आपका अकाउंट वेरीफाई नावी (Navi) एप्प आपके अकाउंट को अप्रूव कर दिया जायेगा तो कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id पर सन्देश आएगा जिसमे अगर आपको अकाउंट नंबर पूछा जाता है तो आपका अकाउंट अप्रूव हो गया है। अगर आपके पास नवी एप्प की तरफ से कोई सन्देश नहीं या फिर आपको नवी की तरफ से अकाउंट नंबर नहीं पूछे जाते है तो आपका अकाउंट अप्रूव नहीं हुवा है
स्टेप 6. अगर नवी की टीम से आपको सन्देश आता है या फिर आपके अकाउंट नंबर से सम्बंधित जानकारी पूछी जाती है तो आप अपना अकाउंट नंबर उनको बताये ताकि वो आपके अकाउंट में पैसे डाल सके।
स्टेप 7. जैसे ही आपके अकाउंट नंबर आप नवी के साथ शेयर करते हो तो उसके बाद में आपको थोड़े टाइम तक वेट करना है, पैसे आ जायेंगे।
स्टेप 8. नवी की एप्प से लोन लेने के लिए आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद में ही आपको अर्जेन्ट में लोन मिलेगा।
मुझे अर्जेन्ट लोन चाहिए से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
Q. क्या मुझे तुरंत लोन मिल सकता है?A. इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा जिसमे मैंने ये आप नवी एप्प की मदद से तुरंत लोन ले सकते हो।
A. नवी एप्प से आप कम से कम 10,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक का लोन ले सकते हो।
Q. तुरंत लोन पर ब्याज कितना लगेगा ?A. दोस्तों ब्याज की बात करे तो इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ GST और ब्याज देना होता है जो की कुल रकम का लगभग 18% से लेकर 32% तक हो जाती है।
ये भी पढ़े