ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में 2021 का नया तरीका - jobearn.in

Jobearn
0
ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में 2021 का नया तरीका क्या है और आप 2021 ATM  से पैसे कैसे निकल सकते हो इसकी जनकारी आपको यह पर मिल जाएगी।  जिसमे  लिखा हुवा है की आपको ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में 2021 का नया तरीकाे के बारे में। दोस्तों यह पर जिस तरीके के बारे में हम बताने वाले है, उस तरीके से आप भारत के किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकल सकते है। 
ATM se paise kaise nikale

ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में 2021 का नया तरीका 

 निकलने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिनकी मदद से आपको एटीएम से पैसे निकलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी या फिर आप भारत के किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकल सकते हो। ATM से पैसे कैसे निकालने के लिए आपको हिंदी में 2021 का नया तरीका STEP BY STEP बताया है जिसकी मदद से आप एटीएम से जल्दी से पैसे निकल सकते हो। 

ATM से पैसे कैसे निकाले

एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप देखने है जिनकी मदद से आप आपने एटीएम से पैसे निकल सकते हो। पैसे निकलने के लिए आपके पास एटीएम का पिन नंबर जिसे हम एटीएम का पासवर्ड भी बोलते है वो यद् होना जरुरी है।

(ये किसी के भी साथ भी शेयर न करे मतलब किसी भी भी ये पासवर्ड नहीं बताये ) और अगर आपने अभी तक पासवर्ड नहीं बनाये है है तो आप एटीएम की मदद से ही पासवर्ड बना सकते है। इसके लिए आप यहा क्लिक कर सकते है 

  1. सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड ,एटीएम मशीन में डाले। 
  2. आपके सामने स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आते है उनमे से "Banking" वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  3. अगर आपसे 2 अंको का कोई भी डिजिट मांगता है तो कोई भी 2 अंक दाल दे जैसे की 34  नहीं तो आगे बढ़ जाये। 
  4. आपकी भाषा चुने (हिंदी या इंग्लिश )
  5. अगर आपसे 2 अंको का कोई भी डिजिट मांगता है तो कोई भी 2 अंक दाल दे जैसे की 34. 
  6. जैसे ही आप अपनी भाषा को चुनते हो आपके सामने पिन लगाने का ऑप्शन आ जाता आ जाता है। 
  7. आप आपना 4 अंको वाला पासवर्ड या पिन डाले। 
  8. अब आपको Current और Saving अकॉउंट में आपके अकाउंट का प्रकार चुनना है। (ज्यादातर saving अकाउंट ही होते है। )
  9. अब आपको पैसे कितने निकालने है, वो अमाउंट डालनी है। जितने पैसे आपको निकलने है वो लिखे। 
  10. Yes पर क्लिक करे। 
  11. अपने निकले हुए पैसे जल्दी से उठा ले। 
इस तरह आप आपके पैसे निकाल सकते हो एटीएम मदद से। 

दोस्तों, अगर आप बिना एटीएम के पैसे निकालना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो  होंगे लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट में नेट बैंकिंग को चालू करवाना होगा। 

नेट बैंकिंग कैसे चालू करते है ?

नेट बैंकिंग को चालू करवाने के लिए आपको आपकी अकाउंट वाली होम ब्रांच में जाना होगा। और वहा पर आपको नेट बैंकिंग चालू करवाना होगा। बैंक वाले आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग चालू कर देंगे लेकिन कुछ और स्टेप है. जो आपको फॉलो करने जरुरी है। 

जब आप नेट बैंकिंग चालू करवा लेते है तो उसके बाद में आपके रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक सन्देश भेजा जायेगा इस सन्देश में एक लिंक होगा जो की आपकी बैंक के ऑफिसियल एप्प की होगी। ये लिंक गूगल क्रोम में खुलेगा जो की आपको प्ले स्टोर  रेडिरेक्ट कर देगा 

नेट बैंकिंग का एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। के लिए आपको रेगेस्ट्रेशन नंबर और mPin डालना होगा जो की आपको पहले ही दे दिया जायेगा। 

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे   नेट बैंकिंग चालू करवानी होगी जिसके बारे में मैंने अभी ऊपर बताया था। अकाउंट में नेट बैंकिंग  करवाने के बाद में आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। 

  • स्टेप 1. नेट बैंकिंग के एप्प में कार्डलेस विथड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • स्टेप 2. अब आप जितना पैसा निकालना चाहते है उतना पैसा अमाउंट के बॉक्स में डाले।
  • स्टेप 3. जब आप पैसे लिख देते है उसके बाद में आपको नेक्स्ट / प्रोसेड पर क्लिक करना होगा। 
  • स्टेप 4. प्रोसेड पर क्लिक करने के बाद में आपको OTP डालना है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। 
  • स्टेप 5. ये स्टेप पुरे करने के बाद में आपको एटीएम मशीन में कुछ काम  की निचे लिखा हुवा है। 
अब आपको बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकलने के लिए के लिए एटीएम मशीन में ये स्टेप फॉलो  होंगे। 
  • स्टेप 6. एटीएम मशीन में जो होमस्क्रीन दिखाई देती है उसमे आपको सर्विस (Service) का ऑप्शन दिखाए देगा ,उस पर क्लिक करना है। 
  • स्टेप 7.अब एटीएम मशीन में Cash on Mobile का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे। 
  • स्टेप 8. अब आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। 
  • स्टेप 9. पैसे लिखे। (जो  बैंकिंग के एप्प में लिखे थे)
  • स्टेप 10. अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया opt डाले। 
  • स्टेप 11. आपने जो mPin सेट किया था वो डाले। 
  • स्टेप 12. सारी जानकारी सही होने पर आपके एटीएम से पैसे निकल जायेंगे। 

इस तरह आप केवल 12. स्टेप को फॉलो कर के आप पने अकाउंट से बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हो। 

निष्कर्ष 

दोस्तों, आज आपने सीखा है की एटीएम से आप पैसे कैसे निकल सकते हो और अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आप बिना एटीएम के कैसे पैसे निकाल सकते हो। 

एटीएम से पैसे कैसे निकाले से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब 

Q . भारत में ज्यादा पैसे ATM से निकलते है या बैंक से?

A . बैंक से। 


Q. मुझे अपने नेट बैंकिंग खाते के ऑफर देखने हैं?

A. आप आपके बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हो। 


Q . Jio मोबाइल में नेट बैंकिंग कैसे करें?

A . दोस्तों वैसे तो जिओ फ़ोन में नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग कर पाना मुश्किल है लेकिन फिर भी आप जिओ फ़ोन में नेट बैंकिंग की मदद से जिओ फ़ोन में रिचार्ज कर सकते हो। जिओ फ़ोन ी=में नेट बैंकिंग चलने के लिए आपको पहले बैंक में जाकर नेट बैंकिंग के लिए बोलना होगा उसके बाद का स्टेप आपको अपने जिओ फ़ोन में ही फोल्ल्व करना होगा या फिर कुछ टाइम के लिए आप किसी का स्मार्टफोन लेकर ये का आसानी से कर सकते हो।


Q . जिओ फ़ोन में नेट बेकिंग से रिचार्ज कैसे करे ?
A . जिओ फ़ोन से नेट बैंकिंग की मदद से रिचार्ज करने के लिए आपको 
स्टेप 1. सबसे पहले माय जिओ एप्प में जाना है। 
स्टेप 2. उसके बाद आपको रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
स्टेप 3. क्लिक करने के बाद में आपको प्लान सेलेक्ट करना होगा की आपको रिचार्ज कितने का करवाना है। 
स्टेप 4. प्लान सेलेक्ट करने के बाद में आपको पेमेंट करने के ऑप्शन में नेट बैंकिंग भी दिखाई देगा 
स्टेप 5. नेट बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद में आपको एक नए गूगल क्रोम के ब्राउज में ले जायेगा या फिर आपको नए विंडो में ले जायेंगे 
स्टेप 6. यहां पर आपको आपके नेट बैंकिंग से सम्बब्धित जानकारी डलनी है और प्रोसेड पर क्लिक कर देना है। 
स्टेप 7. इस तरह आप जिओ फ़ोन में भी नेट बैंकिंग की मदद से रिचार्ज क्र सकते हो। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top