दोस्तों अगर आप अगर आप ब्लॉकचैन को केवल क्रिप्टो करेंसी के लिए जानते हो तो आप गलत हो सकते हो क्युकी ये एक एडवांस लेवल की तकनीक हे जो आज कल हर एक बड़ी या छोटी कंपनी उपयोग करना चाहती हे और ऐसा इसलिए हो रहा हे क्युकी ब्लॉकचैन सबसे जयादा सुरक्षित हे इसमें जो भी डाटा स्टोर रहता हे वो एन्ड टू एन्ड एनिक्रिप्टेड रहता हे जिसमे कोई 2 डिवाइस आपस में डाटा का ट्रांसफर करते हे और कोई थर्ड पार्टी डिवाइस का कोई रोल नहीं रहता हे।
दिन ब दिन इसका उपयोग बढ़ रहा हे लोगो को अपने डाटा की सुरक्षा की जयादा फ़िक्र इसलिए ये आजकल जयादा ट्रेंड में हे। दोस्तों सॉफ्टवेयर डेवलपर ऑफ़ एक ब्लॉकचैन डेवलपर लगभग एक जैसे ही करियर हे लेकि दोनों में अंतर भी होता हे और आजकल ब्लॉकचैन डेवलपर भी जयादा हे और ब्लॉकचैन डेवलपर भी काम हे तो आपको काम मिलने में जायद दिक्कत नहीं आएगी।
ब्लॉकचेन तकनीक क्या है (Blockchain Technology in Hindi)
दोस्तों डेवलपर बनने से पहले ये जानना भी जरुरी हे के आखिर ये ब्लॉकचैन तकनीक होती क्या हे।ब्लॉकचैन तकनीक की शुरुआत बहुत पहले से ही हो राखी हे लेकिन अगर इसके अस्तित्व में आने की बात करे तो ये सबसे जायदा पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी की वजह से हुइ थी। और अगर आप थोड़ा बहुत भी इंटरनेट पर एक्टिव रहते हे तो आपको ब्लॉकचैन के बारे में पता होगा और अगर ब्लॉकचैन के बारे में नहीं पता हे तो आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में जरूर पता होगा क्योंकि कुछ टाइम पहले क्रिप्टो करेंसी बहुत जयादा ट्रेंड में थी।
ब्लॉकचैन तकनीक क्या हे और ये कैसे काम करती है ? What is Blockchain and How Does it Work?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में बात करे तो ये एक ऐसी डाटा ट्रांसफर करने की तकनीक हे जिसमे डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में बिना किसी तीसरी डिवाइस की मदद से भेजा जाता हे इसको एक सर्वर की जैसे उपयोग किया जाता हे।
ब्लॉकचैन के काम करने का तरीका दूसरी तकनीक से बहुत अलग हे इसमें बहुत सारे डाटा बेस बने होते हे जो चैन की मदद से जुड़े होते हे ये चैन कोई फिजिकल चाय नहीं बल्कि 2 डिवाइस के बिच में वर्चुअल रूप से रहती हे जिसकी मदद से डाटा एक दूसरे डिवाइस में जाता हे।
Also check it out - sidharth malhotra biography
किन्होंने Blockchain Technology को invent किया है?
जापान के सातोशी नाकामोतो ने सन 2008 में ब्लॉकचेन का आविष्कार करके इसकी शुरुआत की थी। ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को बनाने का मुख्य श्रेय जाता हे जापान के Satoshi Nakamoto को जाता हे। Satoshi Nakamoto ने सबसे पहले एक ऐसे नेटवर्क की तलाश की जिसमे एक decentralized Bitcoin ledger—the blockchain — बनाना चाहते थे
जो की लोगों को उनके पैसों को control करने की क्षमता देता है. जिससे उनके पैसे पर सरकार या किसी और का कोई कण्ट्रोल नहीं हो वो खुद अपने पैसे को बिना किसी थर्ड पार्टी को पता चले किसी को भेज सके और इसी प्रकार आजकल बिटकॉइन काम करता हे बिटकॉइन एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से भेजा जा सकता हे और वो भी किसी और को पता चले बिना।
ब्लॉकचैन तकनीक का उपयोग किन किन क्षेत्रों में किया जाता हे?
- बैंकिंग
- चुनाव
- बीमा
- इंटरनेशनल ट्रांसेकशन
- डिजिटल करेंसी के लिए
- साइबर क्राइम को रोकने के लिए
- क्लाउड स्टोरेज
- स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (सबसे जयादा काम का फील्ड हे ये )
- जरूरी कानूनी कागजात को सेव करने के लिए
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- डाटा मैनेजमेंट
और भी बहुतसारे फील्ड हे जिसमे आपको ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग देखने को मिल जायेगा।
Blockchain Developers का भविष्य
![]() |
दोस्तों ,वैसे तो ब्लॉकचै के भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता हे लेकिन अगर आप पुराने डाटा को देखो तो डाटा साइंटिस्ट के हिसाब से ब्लॉकचैन बहुत जयादा वैल्यू वाला मार्किट बनने वाला हे अगर पिछले साल की ही बात करे तो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत जयादा बढ़ रहा है।
इस हिसाब से देखे तो Blockchain Developers के नौकरी बहुत फायदे वाली रहेगी क्युकी इसकी डिमांड बहुत जयादा बढ़ रही है और डिमांड के अनुसार अभी तक मार्केट में Blockchain Developers नहीं हे तो कॉमर्स के हिसाब से देखे तो अगर किसी चीज़ की सप्लाई काम हो और डिमांड जयादा हो तो उस चीज़ के भाव बढ़ जाते हे
यानि कि अभी के समय में Blockchain Developers की जॉब के लिए भी यही हाल हे यहाँ पर Blockchain Developers की नौकरिया बहुत सारी हे लेकिन उस हिसाब से Blockchain Developers अभी तक नहीं हे तो इसकी सैलरी भी बहुत जयादा है।
अगर आप देखोगे की भारत में सबसे जयादा सैलरी देने वाली नौकरिया कौन कौनसी है। तो उसमे ब्लॉकचैन Blockchain Developers का नाम आना तो पक्का हे इसलिए Blockchain Developers की जॉब आने वाले समय में भी बहुत जयादा सैलरी वाली नौकरी रहेगी।
हालाँकि Blockchain Developers jobs में कॉम्पिटशन इतना नहीं हे लेकिन Blockchain Developers jobs के फील्ड में नौकरी पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। ब्लॉकचैन डेवलपर बनना कोई आसान काम नहीं हे इसमें आपको प्रॉपर नॉलेज होना ही चाहिए कोडिंग के साथ साथ Blockchain Developers jobs से सम्बंधित दूसरे फील्ड का। ऐसा भी नहीं हे की आपको सभी फील्ड का ज्ञान हो लेकिन ब्लॉकचैन से जितने भी सम्बंधित टर्म हे उनका ज्ञान तो होना ही चाहिए।
ब्लॉकचैन डेवलपर कौन होता है ? Who is a Blockchain Developer?
ब्लॉकचैन डेवलपर वो होता हे जो किसी स्पेशल कोडिंग की मदद से एक ऐसा सिस्टम बनाता हे जो पूरी तरह से इन्क्रिप्टेड रहता हे और इसमें डाटा ट्रांसफर भी बिलकुल ही सुरक्षित तरीके से होता हे। मुख्य रूप से यही काम होता हे एक Blockchain Developers jobs में।
एक ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के बाद हमारा क्या कम रहता हे ?Responsibilities and Roles Blockchain Developers
जब भी आप एक ब्लॉकचैन डेवलपर बन जाते हो उसके बाद आपको उस कंपनी या संस्था में बहुत सारे काम करने होते हे जैसे की उस एक संस्था के लिए कोई ब्लॉकचैन वाला सिस्टम बनाना फिर उस सिस्टम को समय समय पर अपडेट करते रहना ताकि कोई और उसको एक्सेस नहीं कर सके। साथ ही अगर आप एक Blockchain Developers jobs करते हो तो आपको उस कंपनी के डाटा जो एनालाइस करना होगा और उसके हिसाब से दूसरे एक्शन लेने होंगे।
Blockchain Developer Kaise bane | How to Become a Blockchain Developer?
ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी बडिया यूनिवर्सिटी से B.E., B. Tech।, B.Sc., BCA / MCA में स्नातक की डिग्री लेना जरुरी हे उसके बाद में आपको कोडिंग भी आनी ही चाहिए। और साथ में आपको ब्लॉकचैने से सम्बंधित टर्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद में आपको आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम आना चाहिए क्युकी Blockchain Developers की job के लिए सबसे जरुरी भी यही चीज़ हे।
अगर आपको Blockchain Developers की job करनी हे या बॉकचैन डेवलपर के फील्ड में जाना हे तो आपको सबसे पहले अपनी डिग्री पूरी करनी होगी और उसके बाद में आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करना होगा और बाद में आप एक Blockchain Developerम की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो।
आपको ब्लॉकचैन डेवलपर का कोर्स भी करना पड़ सकता हे जिसके बारे में आपको निचे जानकारी मिल जाएगी।
ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए कौन कौन सी स्किल की जरुरत होती हे? | Skills Required to Become a Blockchain Developer
दोस्तों अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर या एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की स्किल की जानते हो तो आपको जयादा स्किल के बारे में बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर बात करे मुख्य रूप से कौन कोनसी स्किल किये एक ब्लॉकचैन डेवलपर के लिए तो वो निम्नलिखित हे।
- ब्लॉकचेन सर्वसम्मति,
- हैश फ़ंक्शंस,
- वितरित लेजर तकनीक
- क्रिप्टो करेंसी के काम करने के तरीके के बारे में जानकारी (एथेरम, बिटकॉइन, नियो हाइपरलेगर)
- डेटाबेस और डेटा संरचनाओं को समझना
- स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स
- ब्लॉकचैन प्लेटफार्मों पर विभिन्न प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का उपयोग
- क्रिप्टोग्राफी
- डिजिटल लेज़र
- ब्लॉकचेन क्रिप्टोकरेंसी
- इकोनॉमिक्स
- मॉडलिंग क्रिप्टोनॉमिक्स
- कंप्यूटर कोडिंग
ब्लॉकचेन डेवलपर करियर स्कोप इंडिया | What are the career scopes in blockchain technology ?
दोस्तों जिस हिसाब से ब्लॉकचैन का मार्केट में उपयोग हो रहा हे उस हिसाब से बात करे तो आने वाले समय में बहुत जयादा होने वाली हे तो इसलिए आपको अभी से ही ब्लॉकचैन डेवलपर बनने तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। और अभी के समय में भी ब्लॉकचैन डेवलपर की मन बहुत जयादा हे बात करे एक ब्लॉकचैन डेवलपर की तो आपको बता दे की एक ब्लॉकचैन डेवलपर को औसतन सैलरी के बारे में नीचे पूरी डिटेल में बताया गया हे।
भारत में सबसे जयादा सैलरी देने वाली ब्लॉकचैन से सम्बंधित नौकरिया Highest Paying Blockchain Jobs in India
दोस्तों ब्लॉकचैन का मार्के बहुत बड़ा हे और उसमे से भी अगर आप ब्लॉकचैन डेवलपर बने की सोच रहे बात नहीं लेकिन आपकी जानकरी के इंडिया में ब्लॉकचैन से जुडी हुए बहुत सारी जॉब्स हे जिनको आप आसानी से ले सकते हो। कुछ सबसे जयादा पॉपुलर ब्लॉकचैन के नौकरियों के बारे में यहाँ बताया हे।
इंडिया जयादा सैलरी देने वाली ब्लॉकचैन से सम्बंधित जॉब Best and high paying blockchain career option in 2021
- Software Engineer
- Product Manager
- Risk Analyst
- Tech Architect
- Analyst Relations Manager
- Business Analyst
- Crypto Community Manager
- Front End Engineer
- Legal Consultant
- Blockchain Project Manager
- Blockchain Developer
- Blockchain Quality Engineer
भारत में सबसे जयादा यही ब्लॉकचैन की नौकरीया फेमस हे आप इनमे से इंट्रेस्ट के हिसाब से नौकरी कर सकते हो।
Blockchain Developer Salary in India – For Freshers & Experienced | ब्लॉकचैन डेवलपर की सैलरी
Blockchain Developer Salary in India | |
Fresher | 6 – 12 LPA |
Experienced |
Blockchain Developer Salary in Other Countries
Blockchain Developer Salary in other countries | |
Fresher | 20 – 25 LPA |
Experienced |
ब्लॉकचेन डेवलपर के लिए कोर्स Blockchain developer course-
दोस्तों अभी तक भारत जैसे देश में ब्लॉकचैन डेवलपर के कोर्स हर जगह उपलब्ध नहीं हे। तो अगर आपको ब्लॉकचैन डेवलपर बनना हे तो आपको इन कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और ब्लॉकचैन डेवलपर का कोर्स पूरा करना होगा। ब्लॉकचेन डेवेलपर मेंकरियर बनाने के लिएइंडिया में कई संस्थान, यूनिवर्सिटी सर्टिफाइड कोर्स, पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स को कराते है। जिसमें एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डिफरेंट हो सकते है। लेकिन एडमिशन लेने के बाद आपको कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप ब्लॉकचैन डेवलपर का कोर्स कर सकते हे।ब्लॉकचैन डेवलपर कोर्स के लिए बढ़िया संसथान | Best institute for Blockchain developer course
इंडिया में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए सबसे बढ़िया कोर्स के लिए आप यहाँ जा सकते हे जहा पर आपको भारत में सबसे जयादा प्रचलित कोर्स के बारे में बताया गया हे
ब्लॉकचैन डेवलपर के इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करे | How To Prepare For a Blockchain Interview
अभी के टाइम में आदमी सबसे जयादा चिंता अपनी खुद की सिक्योरिटी की करता हे तो आपको सिक्योरिटी से सम्बंधित प्रश्नो को तथा ब्लॉकचैन से सम्बंधित प्रश्नो के बारे में रिसर्च करना होगा उसके बाद ही आप आसानी से एक ब्लॉकचैन डेवलपर के इंटरव्यू को पास कर पाओगे।
और इसमें सबसे ज्यादा प्रश्न कोडिंग से सम्बंधित भी हो सकते हे में आपको डाटा के बारे में भी जानकारी होनी जरुरी हे एक ब्लॉकचैन इंटरव्यू को पास करने के लिए।