घर बनाने के लिए लोन | Ghar Bnane Ke Leye Loan | घर बनाने के लिए लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 आपको यहां पर मिल जाएगी जिसे की आपको होम लोन कैसे लेना है ,ब्याज दर कितनी है कोनसी बैंक से लेना सही रहेगा। और साथ में होम लोन के type के बारे में भी बात की गयी है जिसमे आपको होमलोन की defination के साथ साथ ये भी बताया गया है की आपको किस प्रकार का होम लोन लेना चाहिए।
होम लोन से सम्बन्धित इस पोस्ट के बारे में इंट्रो
साथ में हम इस पोस्ट में ये भी बात करने वाले है की होम लोन कितना मिल सकता है। होम लोन के नियम और शर्तों के साथ साथ ये भी जानने वाले है की महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिल सकता है। इन सभी जानकारियों के साथ में हम ये भी जानने वाले है की ग्रामीण होम लोन कैसे ले।
होम लोन
ये शब्द सुनने में काफी साधारण सा लगता है लेकिन अगर इसको परिभाषित करे तो होम लोन की डेफिनेशन कुछ इस प्रकार निकल कर आएगी की होम लोन जिसको हम गृहऋण भी बोलते है। होम लोन वो राशि है जो किसी भी आदमी द्वारा उधर ली जाती है और उसको कुछ समयड बाद में बैंक को एक निश्चित ब्याज के साथ साथ एक निश्चित समय बाद बैंक को वापस जमा करवानी होती है। इसे ही होम लोन कहते है।
घर बनाने के लिए लोन
होम लोन आपको किस तरह के कारणों के लिए लेना चाहिए।
होम लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है।
होम लोन आपको घर बनाने में बहुत सारे काम करने के लिए भी मिलता है जैसे की कंस्ट्रक्शन के काम के लिए या फिर फ्लैट खरीदने के लिए भी आपको होम लोन मिल जाता है। और अगर आपको घर में कुछ एक्स्ट्रा काम करवाना हो तो भी आपको होम लोन मिल जाता है घर के रेंनोवशन के लिए, घर के रिपेयरिंग के लिए भी आपको होम लोन मिल जाता है। वैसे ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए और बनाने के लिए ही होम लोन लेते है बाकि सभी कामो के लिए भी आपको होम लोन मिल जाता है लेकिन बहुत कंम लोग ही इस तरह के कामो के लिए होम लोन लेते है।
महिलाओं के लिए होम लोन
- आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- कार्यरत प्रोफेशनल होने के अलावा आपके पास कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए
- आप न्यूनतम रु. 30 लाख से अधिकतम रु. 3.5 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं.
आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन ले सकते है आपको लोन लेने के लिए या तो कोई बैंक चुनना है या फिर कोई कंपनी चुननी है जो की आपको आपकी सुविधा के अनुसार महिलाओ को लोन देती है। अगर आप एक महिला है तो भी आपको होम लोन मिल सकता है लेकिन आपके पास लोन को वापस चुकाने के लिए कोई जॉब का होना अनिवार्य है नहीं तो पुरुष हो या महिला किसी को भी लोन नहीं मिलेगा।
मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए
मकान बनाने के लिए आपको पैसे चाहिए तो आपको लोन लेने की जरुरत है लेकिन अगर आपके पास कोई इनकम का सोर्स हो तभी आप कोई लोन ले नहीं तो आपको वापस चुकाने में बहुत साडी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए तो आपको सबसे पहले ये कन्फर्म करना होगा की आप कही इ पैसे कमाते हो या नहीं अगर नहीं कमाते हो तो आपको सबसे पहले कोई नौकरी ढूंढने की जरुरत है।
अगर आपको नौकरी से सम्बंधित कोई भी अपडेट चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के बारे में पढ़ सकते है और कोई भी नौकरी ले सकते है।
चलिए अब बात करते है की आपको मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए तो क्या करे। सबसे पहले आप ये डीडे कर लीजिये की मकान को बनने के लिए टोटल कितना खर्चा आएगा और अगर आपके पास प्लाट है तो उसके पैसे हटा दीजिये। प्लाट के अलावा आपको टोटल कितने पैसे चाहिए इसके बारे में कैलकुलेशन कर लीजिये। ताकि आपको पता रहे की टोटल कितना खर्चा आएगा एक मकान बनाने में। जब आपको पता चल जाये की मेरे को मकान बनना है और उसमे लगने वाले पैसे लगभग X रूपये का खर्चा है।
- जमींन पर लोन और
- आधार कार्ड की मदद से लोन लेना है या फिर
- कोई अर्जेन्ट लोन लेना है।
- प्लाट पर लोन
- किसान क्रेडिट कार्ड वाला लोन
आप इनमे से किसी भी तरह का लोन ले सकते है ,साथ में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जिन पर आपको मकान बनाने के लिए लोन मिल सकता है।
मकान बनाने के लिए लोन कैसे लेते है | Ghar bnane ke liye loan kaise lete hai .
मकान बनाने के लिए अगर आपको पैसे चाहिए तो आपको सबसे पहले ऊपर बताई गयी चीजों को पढ़ने की जरुरत है उसके बाद में अगर आपने होम लोन लेने की सोची है तो आपको ये भी देखना है की आपको कितना होम लोन पर कितना ब्याज देना होगा यानि की रटे ऑफ़ इंट्रेस्ट क्या होने वाला है होम लोन पर।
होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले जो स्टेप बताये है उसको पूरा करना है और फिर आपको जिस भी बैंक से होम लोन लेना है उसकी जो भी शाखा आपके पास है उसमे जाना है और वह आपको होम लोन के लिए पूछना है हालाँकि आप होम लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो।
लेकिन उसका प्रोसेस थोड़ा जटिल होता है। इसलिए अगर आपको होम लोन लेना ही है तो एक बार आप आपकी निकटतम शाखा में जाकर होम लोन के बारे में पूछ सकते है। वहां अपर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
वहां अपर आपको ये पूछना है की
- बैंक कितना ब्याज लेता है।
- बैंक की तरह से मैक्सिमम और मिनिमम कितना लोन मिलता है।
- बैंक की पालिसी क्या क्या है।
- बैंक आपको किस चीज़ पर लोन देगा (जैसे की कोई जमीं या फिर कोई प्लाट जिस पर आप मकान बना रहे हो )
- आपको कौन कौनसे डॉक्यूमेंट लाने है जिसकी मदद से आपको गृह ऋण मिल सकता है।
- पैसा कितने दिनों में आपके अकाउंट में आ जायेगा।
मुझे कितना होम लोन मिल सकता है।
मकान बनाने के लिए लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है
घर बनाने के लिए आपको जो होम लोन लेना है उस सबसे पहले आपको ये ही पता करना है की होम लोन पर आपको कितन ब्याज देना होगा। होम लोन पर ब्याज की दर सभी बैंको में अलग अलग है जो की कुछ इस प्रकार है।
- SBI Bank (एसबीआई बैंक) 8 से 11.50 प्रतिशत
- PNB Bank (पीएनबी बैंक) 7 से 9 प्रतिशत
- HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) 8 से 10 प्रतिशत
- Canara Bank (कनारा बैंक) 8 से 9प्रतिशत
- ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) 8 से 10 प्रतिशत
- Axis Bank (एक्सिस बैंक) 8 से 10 प्रतिशत