दोस्तों आज हम बात करने वाले है दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के बारे में। यह पर में आपको ये बताने की कोशिश करूँगा की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल हर सेकंड में कितना कमाती है।
साथ में हम ये भी बात करने वाले है की गूगल एक दिन में कितना कमाता है ?google kitna kamata hai.
पर गूगल एक महीने में कितना कमाता है। साथ में हम ये भी बात करने वाले है की गूगल की सालाना कमाई कितनी होती है। तो आपको इस पोस्ट में ये साडी जानकारी मिलने वाली है जो की गूगल की सालाना कमाई से सम्बन्धित है।
गूगल क्या है ?
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है या फिर कंपनी के नजरिये से देखे तो गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है। अभी के समय में गूगल के इतनी पॉपुलरटी है की इंटरनेट पर सर्च करने की कम कहते हे और गूगल करने की ज्यादा कहते है। मतलब की इंटरनेट सर्च का एक पर्याय बोल सकते है गूगल को।
गूगल के अंडर क्या क्या आता है ?
- गूगल एक्स
- गूगल एक्स
- एंड्रॉइड
- यूट्यूब
- नेक्सट लैब्स
गूगल |
गूगल एक सर्च इंजन है जिसकी मदद से आप कोई भी चीज़ सर्च कर सकते हो। दुनिया में गूगल सबसे बड़ी टेक कंपनी मानी जाती है जो की सर्च इंजन के साथ साथ एंड्राइड और गूगल पिक्सेल फ़ोन को भी बनाती है। वैसे तो गूगल भी बहुत सारी कंपनियों को संभालता है। जिसकी वजह से गूगल बहुत कमाता है।
Google Ek Din Me Kitna Kamata Hai | google ek din me kitna paisa kamata hai
गूगल के कमाने स्त्रोत बहुत सारे है जैसे की गूगल एडवर्ड, गूगल पिक्सेल फ़ोन ,गूगल क्रोमबुक गूगल वाच ऐसे ही सरे फिसिकल और वर्चुअल प्रोडक्ट है साथ में गूगल की बहुत सारी सर्विसेज है जिनकी मदद से गूगल बहुत कमाता है।
गूगल की सर्विसेज जिनकी मदद से गूगल बहुत कमाता है
यहा पर गूगल की जिन सर्विसेज के बारे में बताया गया है उनमे से बहु सारी सर्विसेज फ्री में उपलब्ध है और हम रोज़ उनका उपयोग करते है जबकि कुछ ऐसे सर्विसेस है जिनके लिए गूगल को पैसे देने होते है। लेकिन इन सर्विस का उपयोग भारत में बहुत काम लोग करते है।
गूगल कौन कोनसी सर्विसेस देता है इसकी जानकारी आपको यह पर मिल जाएगी। गूगल सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद में आप गूगल के ऑफिसियल पेज पर पहुंच जाओगे झा पर आपको गूगल की सारी सर्विसेज की जानकारी मिल जाएगी।
गूगल सर्विसेज के अलावा फिजिकल प्रोडक्ट भी प्रोडूस करता है। जिनकी मदद से भी गूगल को बहुत ज्यादा कमाइ होती है। दोस्तों गूगल के फिजिकल प्रोडक्ट के बारे में आपको जानना है या फिर आपको गूगल के प्रोडक्ट आपको यह पर गूगल के फिजिकल प्रोडक्ट की लिस्ट मिल जाएगी
Google एक सैकंड में कितने रूपये कमाता है
google जो की दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है ये कंपनी इतनी बड़ी है की साल 2010 में गूगल हर सप्ताह में एक नयी कंपनी खरीद रही थी गूगल जिसकी शुरुआत साल 1995 में हुई थी , 2010 तक इतनी बड़ी कंपनी बन गयी की ये दूसरी कंपनियों को खरीदने लगी है तो आप अंदाज़ा लगा सकते हो की
Google Kitna Kamata Hai
2010 में भी गूगल कंपनी हर सेकंड में भी 1,30,900 रूपए हर सेकंड कमा लेती था। वो अभी के समय में बहुत ऊपर तक के लेवल में पहुंच गयी है। 2020 की रिपोर्ट के हिसाब से गूगल हर दिन लगभग 8,917,548,750.00 INR रूपये प्रति दिन कमाती है। इस आंकड़े को प्रति घंटे में बदले तो लगभग 371564531 रूपये प्रतिघंटे के हिसाब से गूगल कमाता है।
गूगल की प्रति सेकंड इनकम की बात करे तो वो लगभग 61,927,42 प्रति सेकंड है जो की दुनिया में एप्पल के बाद में दूसरे नंबर पर है।
google 1 second me kitna kamata hai | गूगल एक सेकंड में कितना कमाता है
गूगल 1 सेकंड में कितना कमाता से सम्बन्धित सवाल और उनके जवाब
google 1 second me kitna kamata hai
google ek din me kitna kamata hai
google 1 second me kitna paisa kamata hai | google ek second mein kitna kamata hai
google ek second mein kitna paisa kamata hai
google ek din me kitna paisa kamata hai
google ka number kitna hai गूगल का नंबर कितना है इसके बारे में हमने इस पोस्ट में बात करि है। यहां हमने ये भी बताया है की गूगल का सभी फील्ड में कितना नंबर है जैसे की गूगल कमाने में कोनसे नंबर पर है। गूगल मार्किट कैप में कोनसे नंबर पर है और हमने यह पर गूगल भी बताये है।
चलिए बात करते है की गूगल का मार्किट कैप कितना है वैसे तो हमने पिछली पोस्ट में ये बताया था की गूगल कितना कमाता है। अगर आपने ये नहीं पढ़ा है तो लिंक पर क्लीक कर के पढ़ सकते है.की गूगल एक सेकंड में कितना कमाता है
google ka number kitna hai kmane me | गूगल का कितना नंबर है कमाने में।
दोस्तों वैसे तो गूगल को दुनिया की सबसे बड़ी सौंपने बोलै लेकिन आपकी जानकारी के लिए में बता दू की गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी नहीं है बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में गूगल का स्थान कभी दूसरा तो कभी तीसरा आता है.
गूगल का नंबर कमाने के मामले में एप्पल के बाद दूसरा नंबर पर आता है.
गूगल का नंबर कितना है मार्केट कैप के मामले में | google ka market cap ki list me konsa number hai .
दोस्तों हमने ऊपर बात करि है की गूगल कमाने के मामले में एप्पल के बाद दूसरे नंबर पर आता है। वही अगर टोटल मार्किट कैप की बात करे तो अभी के समय में गूगल का मार्किट कैप $1.59 T मतलब की गूगल का मार्किट कैप लगभग 1.59 ट्रिलियन usd है। जो की दुनिया की टॉप 5 कंपनियों में से एक है।
दुनिया में सबसे ज्यादा मार्किट कैप वाली कंपनी एप्पल है और उसके बाद में अमेज़न और फिर है माइक्रोसॉफ्ट इसके बाद में आता है गूगल का नंबर। मतलब की गूगल का नंबर 4 आता है मार्किट कैप के हिसाब से।
गूगल का कितना नंबर है एम्प्लॉय (काम करने वालो) के हिसाब से
गूगल का नाम दुनिया भर में फेमस है लेकिन रोजगार देने के मामले में गूगल का स्थान 4 पर है हालाँकि इसमें जो कम्पनिया आगे है गुलग से वो कम्पनिया एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट नहीं है। इसमें गूगल से दूसरी कम्पनिया आगे है , जो की गूगल से भी ज्यादा लोगो को काम देती है मतलब की रोजगार देने के मामले में गूगल का नंबर चौथा है।
ब्रांड वैल्यू के हिसाब से गूगल का नंबर कोनसा है।
ब्रांड वैल्यू के हिसाब से गूगल का नंबर तीसरा आता है इसमें भी गूगल पहले नंबर पर नहीं है ब्रांड वैल्यू के हिसाब से गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में तीसरे नंबर पर आती है वही बात करे पहले नंबर की तो दुनिया सबसे ज्यादा मार्किट कैप वाली कंपनी एप्पल है।