किसान क्रेडिट कार्ड जिस्सको की हम के सी सी KCC भी बोलते है ये एक भारत सरकार के द्वारा चालू की गयी योजना है undefined जो की केवल किसानो के लिए ही है अगर आप कोई और काम या बिज़नेस करते हो तो ये आपके लिए नहीं है। जमीन पर लोन कैसे ले.
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बहुत सारी चीज़ो का धयान रखना पड़ता है जिसके बारे में हम अभी बात करने वाले है Zameen Par Loan kaise le या इसको यु कहे की खेती जमीन पर लोन कैसे ले 2021 में , तो में आपको आज इसी लोन स्कीम के बारे में बताने वाला हु जो की केवल किसानो के लिए ही है।
kisan credit card क्या है ? | किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
जिस तरह किसी के पास आपने क्रेडिट कार्ड तो देखा ही होगा जिसमे आपके पैसे पड़े रहते है लेकिन उसमे जो भी पैसे होते है वो आपने किसी बैंक से या किसी और प्लैफॉर्म पर उधार के तोर पर ले रखे है।
ठीक उसी प्रकार भारत सरकार ने ये योजना निकली है जिसका नाम है KCC : किसान क्रेडिट कार्ड योजना जो अभी के समय में भारत के अधिकांश राज्यों में चल रही है सीधा सीधा बात आकर तो KCC योजना किसानो के लिए चलाई गयी है. जिसमे किसानो को उनकी जरुरत के अनुसार लोन मिल सके। KCC : किसान क्रेडिट कार्ड का ये फायदा भी है की इसमें आप लोन अपनी जमीन पर भी लोन ले सकते हो और साथ में अगर आप चाहो तो आपको फसलों पर भी KCC : किसान क्रेडिट कार्ड से लोन मिल जायगा।
किसान क्रेडिट कार्ड लोन किस किस पर मिलता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड आपको मुख्य रूप से जमींन और खेती पर मिलता है। लेकिन अगर आपके पास कोई जमींन या फिर कोई खेती करने की जगह नहीं है तो आपको कैसे मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा इसलिए ये जरुरी है की आपको ये पता रहे की कैसे किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा लेते है।
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास इनमे से कम से कम आपके पास एक चीज़ का होना जरुरी है।
- आप किसान क्रेडिट कार्ड से जमींन पर लोन ले सकते है।
- आप किसान क्रेडिट कार्ड से फसलों पर लोन ले सकते है।
- आप किसान क्रेडिट कार्ड से पशु पर लोन ले सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे | पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
किसान क्रेडिट अगर करना है तो आपके पास 2 तरीके है जिसमे से एक तरीका ये है की आप बैंक में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हो जिसको हम ऑफलाइन तरीका बोलते है। और वही दूसरी और और तरीके की जो की ऑनलाइन तरीका है जिसकी मदद से आप बैठे हुए भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसमें से जो तरीका आपको सही लये उसी की मदद से आप kcc फॉर्म भर सकते हो और किसान क्रेडिट कार्ड का कम पर फायदा ले सकते हो। यहा पर में आपको दोनों ही तरीको के बताऊंगा की कैसे आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | पशु किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड राजस्थान के लिए अगर आपको अप्लाई करना है तो आपके पास ऊपर दिए गए साधनो में से कोई एक साधन होना चाहिए। अगर आपके पास इनमे से कोई एक भी साधन है तो आपको आपक्या करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा ताकि आपको आसानी से KCC का लोन मिल जाये।
KCC से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले ये जान लेंना चाहिए की किसान क्रेडिट कार्ड का लोन कौन कोनसी बैंक देती है ताकि इनमे से जो भी बैंक आपके नजदीक हो वह जाकर आप आसानी से क्रेडिट कार्ड सकते है। KCC की सुविधा मुख्य रूप से इन बैंको में उपलब्ध है। ये बैंक है जहां पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है।
- Bank of India (BOI)
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Punjab National Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- ICICI Bank etc .
अब जानते है की आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है। किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के स्टेप कुछ इस प्रकार है।
आपको जिस भी बैंक से किसान क्रेडिट लेना है उस बैंक के लिए स्टेप थोड़े अलग हो सकते है। और यहां पर में आपको केवल एक बैंक के लिए बताने वाला हु बाकि दूसरी बैंको के लिए भी यही स्टेप होते है। हालाँकि थोड़ा बहुत अंतर होता है अगर आपको फिर भी कोई दिक्क्त आती है तो कमेंट कर के जरूर बतये ताकि जहां तक हो सके में आपको प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश करूँगा।
- स्टेप 1.वेबसाइट पर जाये -
सबसे पहले आपको जिस भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लोन लेना है उस बैंक की वेबसाइट पर जाना है। धयान रखे की वो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ही होनी चाहिए। अगर आप किस गलत वेबसाइट पर चले जायेंगे तो आपको आगे के स्टेप को करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
में आपको यहां पर जो भी मुख्य बैंक है उनकी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहा हु जहां पर क्लिक कर के आप सीधा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे।
- Bank of India (BOI) यहां क्लिक करे
- HDFC Bank यहां क्लिक करे
- Axis Bank यहां क्लिक करे
- Punjab National Bank यहां क्लिक करे
- State Bank of India यहां क्लिक करे
- Bank of Baroda यहां क्लिक करे
- ICICI Bank यहां क्लिक करे
इनमे से जिस भी बैंक से आपको किसान क्रेडिट कार्ड लेना है उस पर क्लिक करे।
- स्टेप 2. एग्रीकचर का ऑप्शन ढूंढे।
स्टेप 1 में जिस प्रकार आपको बताया गया है उसके बाद में आपको के. सी. सी. लोन लेने के लिए वेबसाइट पर एग्रीकल्चर का ऑप्शन ढूंढ के उस पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3 . Application Form पर क्लिक करे
जैसे ही आप ऊपर दिये गए स्टेप को पूरा कर लेते है उसके बाद में आपको Application Form पर क्लिक करना होगा। यहां से आपको एक नए पेज पर भेज दिया जायेगा। जहां पर किशान क्रेडिट का फॉर्म मिल जायेगा और यहां पर आपको आपको किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना है।
- स्टेप 4. फॉर्म भरे
आपकी जानकारी के लिए बता दू की आपको ये फॉर्म ऑनलाइन भरने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये फॉर्म डाउनलोड कर के आपको हाथो से किशन क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र को भरना होगा।
- स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करे।
जैसे ही आपको ये फॉर्म डाउनलोड कर के भरते है उसके बाद में आपको ये फॉर्म सबमिट करना होगा। वैसे अभी तक किसान किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करवाने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है तो आपको बैंक में खुद से जाकर ये फॉर्म जमा करवाना होगा।
किसान क्रेडिट योजना के फायदे क्या क्या है ?
वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बहुत से फायदे है लेकिन हम यहां पर केवल मुख फायदे की बात करेंगे और हाँ आपके लिए ये जानना भी जरुरी है की सभी बको के नियम अलग अलग होते है ,इसलिए जब भी आप किसान क्रेडिट कार्ड से लोन या फिर किसी और तरह का लोन लेते हो तो सबसे पहले उनकी कंडीशन को जरूर से पढ़ लिया करे।
- सबसे कम ब्याज दर
- बिना किसी सिक्योरिटी के लोन
- 5 लाख रूपये तक का लोन।
- ब्याज माफ़ करना
- KCC जिसके नाम पर है उनकी मृत्यु हो जाने पर
- दुर्घटना बीमा
किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म
- आवेदक ध्यान दें कि दस्तावेज़ और अन्य औपचारिकताएं बैंक के आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। ऊपर दी गई लिस्ट में केवल कुछ मूल दस्तावेज़ शामिल है।