फोन पे से लोन कैसे लें पूरी जानकारी हिंदी में | PhonePe Se Loan Kaise Lete Hai 2021 - jobearn.in

Jobearn
0

लोन लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म है लेकिन अगर आपको किसी ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से लोन लेना है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्युकी आज में आपको इस पोस्ट की मदद से ये बताने वाल हु की फोन पे से लोन कैसे लेंते है और साथ में आपको ये भी बता दू की जो भी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है वो भी हिंदी भाषा में होगी इसलिए अगर आपको भी फोनपे से लोन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाननी है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है जिसमे में आपको ये टॉपिक बताने वाला हु।

फोन पे से लोन कैसे लें जानकारी हिंदी में | PhonePe Se Loan Kaise Lete Hai- jobearn.in

  • फोनपे से लोन कैसे लेते है जानकारी हिंदी में
  • PhonePe से लोन लेने के लिए क्या क्या एलिजिबिटी क्राइटेरिया है। 
  • फोनपे से कितना लोन  मिलता है। 
  • और साथ में आपको बहुत सारी जानकारिया हिंदी भाषा में मिलने वाली है। 

फोनपे क्या है ?

फ़ोनपे एक ऑनलाइन वॉलेट है जिसको हम पेटम की जैसे ही बोल सकते है। फ़ोन पे  भी परिभाषित कर सकते है की फोनपे एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  हमे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। और साथ में ये सुविधा भी देता है की हम कैसे फोनपे की मदद से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते है और भेज सकते है। 

फोनपे हमे मुख्य रूप से ये सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। 

  • पैसे ट्रांसफर करना। 
  • मोबाइल रिचार्ज करना। 
  • बिजली का बिल जमा करना। 
  • मोबाइल वॉलेट की सुविधा भी फोनपे उपलब्ध करवाता है। 
  • और ऐसे ही बहुत सरे काम है जो हम फोनपे की मदद से कर सकते है। 
  • आजकल फोनपे  से सीधा किसी और प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने का ऑप्शन भी आता है। 

ऐसे ही बहुत सरे काम है जो हम फ़ोन पे से कर सकते है लेकिन अगर बात करे फोनपे से लोन लेने को तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की फोनपे सीधा  का ऑप्शन नहीं देता है बल्कि फ़ोन पे की मदद से आप फ्लिपकार्ड पर लोन ले सकते हो। 

इसलिए अगर आप फ़ोन पे  लेने की सोच रहे है तो आप कही न कही फ्लिपकार्ड से लोन ले रहे हो। क्युकी फोनपे और फ्लिफ्कार्ट का आपस में पार्टनरशिप है जो की लोन से सम्बंधित है। लेकिन में आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी देने वाला हु की कैसे आप स्टेप बय स्टेप फोनपे से लोन ले सकते हो।

फ़ोन पे से लोन लेने के लिए एलिजिबिल्टी | फ़ोन पे से लोन लेने के लिए पात्रता 

फोनपे से लोन लेने के लिए आपको एलिजिबल होना जरुरी है , और फोनपे से लोन कैसे लेते है ये जानने से पहले ये जानना भी जरुरी है की क्या आप फोनपे से लोन लेने के लिए एलिजिबल हो या नहीं। ये जानने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को देखना होगा जिसमे मैंने आपको बता रखा है की कैसे आप फ़ोन पे से लोन के लिए एलिजिबल हो सकते हो। 

  • आवेदन करने वाला आदमी एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आवेदन करने वाले आदमी के पास आधार कार्ड होना चाहिए 
  • आवेदन करने वाले आदमी के पास पैन कार्ड होना चाहिए 
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास में इनकम का कोई साधन होना चाहिए, जिससे  Phonepe Loan Payment करने में सक्षम हो.
  • आपके पास सैलरी स्लीप होनी चाहिए। 

अगर आपके पास ये सभी चीजे है तो आप फोनपे से लोन के लिए एलिजिबल हो। लेकिन बहुत सारे लोगो के पास में सैलरी स्लिप नहीं होती है तो इसके लिए आपके लिए एक दूसरा प्लेटफॉर्म है जिसके बारे में मैंने पहले लिखा हुवा है। आप बिना सैलरी स्लीप के भी कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 

जैसे ही आप ये एलिजिबिलिटी किटेरिआ पूरा करते हो उसके बाद में आपके सामने आगे का स्टेप यही आता है की मुझे फ़ोन पे से लोन  के लिए कौन कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। 

फ़ोन पे से लोन लेने के लिए कौन कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। |  फ़ोन पे से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

तो में आपको ये बताने वाला हु की अगर आपको फोनपे से लोन लेना है तो इसके लिए मुख्य रूप से आपके पास कोई इनकम का साधन होना चाहिए नहीं तो आपको फोनपे क्या बहुत सरे प्लेटफॉर्म है जो लोन नहीं देंगे हालाँकि ये बात अलग है की अगर आपके पास में कोई और चीज़ है तो आप उस पर लोन ले सकते हो। 

(इसके बारे में मैंने निचे बता रखा है की कैसे आप बिना इनकम के भी बिज़नेस चालू करने के लिए भारत सरकार से लोन ले सकते हो। )

फोनपे से लोन लेने के लिए आपको कौन कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट 
  • सैलरी स्लिप 
  • सिबिल स्कोर 700+
  • Id Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि)
  • Address Proof (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि)

फोनपे में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास में ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जिससे की आपको फोनपे की तरफ से आसानी से लोन मिल जायेगा। 

और अगर आपको कोई बिज़नेस चालू करना है तो इसके लिए आपको भारत सरकार की तरफ से भी लोन की सुविधा मिल जाती है  इस प्रकार है के लोन जिसमे आपको सैलरी स्लिप की भी जरूरत नहीं होती है। वो कुछ इस प्रकार है 

फोनपे से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे ? |  हाउ तो अप्लाई फॉर लोन यूसिंग फोनपे 

फ़ोन पे से लोन के लिए आपली करना काफी सिंपल काम है सीके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना है उनकी मदद से आसानी से आप फोनपे से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 

Phonepe Loan कैसे ले स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 2021। PhonePe Loan Apply Process Step By Step 2021 

  • सबसे पहले आपको Phonepe App को Play Store से डाउनलोड click here to download करना है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Phonepe App पर रिजस्टर कर लेना है और इसके बाद में आपको अपने बैंक अकाउंट को Phonepe App पर Upi Id से जोड़ लेना है। (ऐड बंद वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के। )
  • अब आपको एक और एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) को Playstore click here to download से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद इसमें आपको उसी मोबाइल नंबर से फ्लिपकार्ट (फोन पे से लोन कैसे लें) में भी अकाउंट बना लेना है जो कि आपने Phonepe App में रजिस्टर किया था।
  • अब आपको फ्लिपकार्ट खोलना है जिसमे आपको Flipkart Pay Latter का ऑप्शन दिखाई देगा , उसपर क्लिक करना है ।  
  • इसके पश्चात आपको Flipkart Pay Latter में अपनी डिटेल्स भर लेनी है। जो की आपने फोनपे मि भरी है। 
  • ऐसे खुद को रजिस्टर कर लेना है Flipkart Pay Latter पर ।
  • इसके बाद आपको इसमें जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हो वो Document आपको अपलोड करना है। 
  • इसके पश्चात आपको इसमें एक अमाउंट लिमिट मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको Phonepe को खोलकर My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जहां पर आपको पैसे अपने फोनपे अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिखेगा 
  • इसके बाद आप इस लोन को Phonepe में ले लेना है।
  • इसके बाद आप इस लोन अमाउंट का उपयोग कर सकते हो।

इस तरह से आप फोनपे की मदद से लोन ले सकते हो। और अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते हो, में आपकी पूरी मदद करूँगा की आप कैसे Phonepe Se Loan Kaise Le. 

फ़ोन पे से लोन लेने के फायदे क्या क्या है 

फ़ोन पे से लोन लेने के आपको बहुत सारे फायदे भी है और कुछ नुकसान भी है लेकिन नुकसान के बारे में हमने निचे बात कर रखी है। लेकिन हम यहां पर ये बात करने वाले है की पोन पे से लोन लेने के क्या क्या फायदे है। 

  • सबसे पहला फायदा तो ये है की आपको लोन लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होती है.
  • फोनपे से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की आपको लोन 45 दिन तक बिना ब्याज के मिलता है। मतलब की अगर आप 45 दिन के अंदर अंदर ब्याज जमा करवा देते हो तो आपको किसी भी तरह का कोई ब्याज देने की जरूरत नहीं होती है। 
  • आपको लोन instantly मिल जाता है। मतलब की अगर आपको जल्दी से लोन लेना है तो आप फोनपे लोन की मदद ले सकते है। 
  • आप फ़ोन पे से लिए हुए लोन के पैसे से हाथो हाथ किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते हो। 
  • इसमें किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को कही पर भी भेजने की जरूरत नहीं होती है। 
ये कुछ फोनपे से लोन लेने के फायदे बताये गए है जो की फोनपे से लोन लेने के बाद में आपको मिलते है। 

फ़ोन पे से लोन लेने के नुकसान क्या क्या है 

लेकिन हर चीज़ के कुछ नुकसान भी होते है और वही में आपको बताने वाल हु की फ़ोन से लोन लेने के नुकसान क्या क्या है। सही मायने में इनको नुकसान नहीं बोल सकते है लेकिन इनको हम शर्तो के अंदर देख सकते है। 

अगर आप शर्तो को सही से पढ़ लेते है तो आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। 
फ़ोनपे से लोन लेने वालो के लिए कुछ मुख्य शर्ते। 
  • आपको कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों का समय मिलता है। 
  • फोनपे से लोन लेने पर जो भी पैसे मिलते है उनका उपयोग आप केवल फ़ोन पे स्विच में आपने वाले एप्प पर ही कर सकते हो। 
  • अगर आपके पास किसी भी तरफ का क्रेडिट स्कोर नहीं है तो आपको फोनपे लोन नहीं मिलेगा। 

फोन पे से लोन कैसे लें से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब 

Q.PhonePe Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

फोनपे से लोन ज्यादा से ज्यादा 6 महीने तक मिलता है। 

Q.फोन पे पर 1 लाख का लोन मिल सकता है क्या ?

आपको फ़ोन पे पर ज्यादा से ज्यादा 50000 रूपये तक का लोन ही मिल सकता है 

Q. एलआईसी होम लोन की किस्त को फोन पर या पेटीएम से कर सकते है क्या?

अगर आपके पास केवल कोटक महिंद्रा का बैंक अकाउंट है तो ही आप आपने फ़ोन पे से LIC की किश्त जमा करवा सकते हो।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top