प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान | प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान के बारे में आपको यह पर जानकारी दी जाएगी।
प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है और साथ में ऐसे कौन कौनसे पॉइंट है जो आपकी मदद कर सकते है। प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले।
प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले इन बातो का धयान रखे।
- जिस भी कंपनी से आप प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने की सोच रहे है उस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी लीजिये।
- बीमा कवरेज के बारे में जानकारी रखे।
- कंपनी क वेटिंग पिरिड कितना है। जितना कम वेटिंग पिरिड होगा उतना ही सही रहेगा।
- प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले ये भी देखना की क्या कंपनी प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च दे रही है। अगर हाँ तो आपके लिए ये प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान सही रहेगा जिसमे कंपनी प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च दे रही हो।
- टीका करण कवर भी जरुरी है क्युकी आजकल बहुत साडी बीमारिया होती रहती है.इसलिए आपको प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले ये देखना भी जरुरी है की क्या कंपनी टीका करण कवर दे रही है या फिर नहीं।
- प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान लेते समय ये भी ध्यान रखना की जितना कम इक्स्क्लूश़न होगा उतना ही आपके लिए सही रहेगा।
- प्रीमियम के बारे में भी थोड़ा सोच समझकर ही प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान ले क्युकी व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जिसमें आपको सस्ते प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज मिलती है।