टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी क्या होती है ? Term Insurance policy kya hoti hai ?

Jobearn
0

टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी क्या होती है ? Term Insurance policy kya hoti hai ?

टर्म इन्शुरन्स पॉलिसी जायदातर काम में ली जाने वाली पालिसी है जो की आजकल के समय में सबसे ज्यादा काम में ली जाती है टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी को हम इस तरह से भी परिभाषित कर सकते है की टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी वो पालिसी होती है जो की किसी बीमा धारक की मृत्यु होने पर उपयुक्त नॉमिनी को बिना की क्लेम राशि दी जाती है और इसी पालिसी को हम टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी कहते है जो की आर्थिक रूप से मदद करती है।

टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी को लेने का सबसे बड़ा फायदा 

टर्म लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी को लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी सुरक्षित करने का सबसे सरल और बेहतर तरीका साबित हो सकती है। इसके तहत, एक मूल प्रीमियम का भुगतान करके आपको बीमित राशि के रूप में बड़ी राशि का आश्वासन मिलेगा जो की लगभग सभी बिमा कम्पनिया देती है। इसके अलावा, यह आपके निधन के बाद परिवार को खुशी से जीने और जीवन स्तर को बनाए रखने की सहयोग करेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top