आईएएस अफसर सैलरी | IAS officer Salary 2022 - jobearn.in

Jobearn
0

आईएएस अफसर सैलरी के बारे में आपको यहां पर जानकारी मिलने वाली है जिसमे आपको आईएएस अफसर की सैलरी के साथ साथ आईएएस अफसर को कितना पे ग्रैड मिलता है इसके बारे में भी जानकारी मिलने वाली है। और अगर आपको आईएएस कैसे बनते है या फिर किसी और सरकारी अफसर के बनने का प्रोसेस नहीं पता है तो आप हमारी इसी वेबसाइट पर " कैसे "वाले सेक्शन पर क्लिक कर के पता कर सकते है जिसमें आपको सरकारी नौकरी कैसे लेते है के साथ साथ ये भी पता चलेगा की हम कौन कौन से काम कर के पैसे कमा सकते है। 

लेकिन अभी हम केवल आईएएस की सैलरी के बारे में ही बात करने वाले है जिसमे पे ग्रैड और सैलरी दोनों के बारे में बताया गया है। 

आईएएस अफसर सैलरी | IAS officer Salary 2021

सामान्य तोर पर तो हम सभी जानते है की आईएएस की सैलरी बहुत ज्यादा होती है लेकिन आपकी जानकारी के  लिए बता दू की आईएएस हो  दूसरी सरकारी या प्राइवेट पोस्ट शुरुआती समय में सभी की सैलरी कम ही होती है।एक आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी मिलती है। इसके अलावा लगभग सभी सरकारी भत्ते भी मिलते है। 

इस प्रकार एक आईएएस अफसर की मंथली सैलरी 1 लाख रूपये से भी ज्यादा होती है और वही अगर कैबिनेट सचिव की पोस्ट पर हो तो हर मिहिने की सैलरी 2 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये प्रति महीने तक होती है।क्युकी कैबिनेट के अधिकारियो को ज्यादा सैलरी दी जाती बाकि सभी के मुकाबले। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top