पुलिस रैंक सैलरी | Police Rank Salary - jobearn.in

Jobearn
0

दोस्तों आज हम बात करने वाले है की पुलिस रैंक सैलरी कितनी होती है। जैसे की पुलिस के सबसे बड़े पद  है उसके बाद में उससे छोटे पद की सैलरी के बारे में बाद करेंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दे की अगर आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की सैलरी से सम्बंधित बात जाननी है तो आप हमारी इसी वेबसाइट पर सभी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की सैलरी देख सकते है लेकिन अगर आपको किसी नौकरी की सैलरी के बारे में जानकारी नहीं मिलती है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है, ताकि अगर किसी को भी उस नौकरी से सम्बंधित जानकारी लेनी होगी तो सीधा गूगल पर सर्च कर सकते है की इस नौकरी के लिए सैलरी कितनी मिलती है। 

बात करते है की पुलिस रैंक सैलरी के बारे में तो ज्यादातर पदों के लिए सैलरी अलग अलग होती है जैसे की DSP की सैलरी अलग होती है और वही बात करे किसी दूसरे पद की तो यहां पर सैलरी कम होती है। लेकिन अब बात करते है की पुलिस की पोस्ट पर कुल कितनी सैलरी मिलती है तो आपि जानकारी के लिए बता दे की पुलिस की किसी भी नौकरी के लिए महीने के कम से कम 22200 रूपये प्रति महीना सैलरी मिलती है और ज्यादा से ज्यादा सैलरी 2 लाख प्रति महीना तक भी होती है। 

पुलिस रैंक सैलरी

पुलिस रैंक सैलरी में ज्यादातर पदों के लिए सैलरी कुछ इस प्रकार है -
इसमें जो भी सैलरी बताई जा रही है वो केवल इन हैंड मिलने वाली सैलरी है लेकिन अगर बात करे कुल सैलरी की जिसमे सरकारी भत्ते भी मिला दे तो वो इससे ज्यादा भी होती है। 
  • जनरल कांस्टेबल - 22200 रूपये प्रति महीना। 
  • डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- डीएसपी (DSP) - 56100 रूपये प्रति महीना। 
  • एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- एएसपी (ASP) - 67500 रूपये प्रति महीना। 
  • सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- एसपी (SP) - 78500 रूपये प्रति महीना। 
  • सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- एएसपी (SSP) - 118500 रूपये प्रति महीना। 
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- डीआईजीपी (DIGP) - 131000 रूपये प्रति महीना। 
  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- आईजीपी (IGP) - 144200 रूपये प्रति महीना। 
  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- एडीजीपी (ADGP) - 205400 रूपये प्रति महीना। 
  • डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- डीजीपी (DGP) - 225000 रूपये प्रति महीना। 
इसके साथ ही पोस्ट के हिसाब से सर्कार के द्वारा सरकारी भत्ता भी दिया जाता है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top