All About Performance Marketing | परफॉरमेंस मार्केटिंग के बारे में सारी जानकारी

Jobearn
0

 Performance Marketing क्या और इसमें आप कैसे काम ढूंढ सकते हो और साथ में आपको ये भी पता चलेगा की आप घर बैठे हुए भी ये काम कैसे कर सकते हो। लेकिन ये सब जानने से पहले आपको ये बता देते है जो की भारत में सबसे पहले ढुंडी जाती है की परफॉरमेंस मार्केटिंग में सैलरी कितनी मिलती है। तो आपको ये बता दे की इसको आप जॉब या बिज़नेस दोनों की तरह से ही काम में ले सकते हो जैसे की अगर आप इसमें नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रहे हो तो आपको सैलरी के रूप में एक फ्रीलांसर को 500 रूपये प्रति घंटा तक भी सैलरी मिलत है और बिज़नेस करते हो तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है। 

All About Performance Marketing | परफॉरमेंस मार्केटिंग के बारे में सारी जानकारी

Introduction Performance Marketing  

परफॉरमेंस मार्केटिंग की शुरुआत जब से इंटरनेट पॉपुलर हुवा है तब से हुइ है लेकिन भारत में इसमें बारे में अभी तक भी ये नौकरी इतनी पॉपुलर नहीं हुए है क्युकी ये नौकरी सीधी ऑनलाइन बिज़नेस से जुडी हुइ है और भारत में ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत अभी तक भी इतनी नहीं हुइ है और हुए भी है तोभी  इस नौकरी के लिए भारत में विदेशियों को काम पर रखा जाता है लेकिन अगर आप इस तरह की नौकरी की स्किल सीख लेते है तो आप भी अच्छा खासा पैसा इस तरह की नौकरी से कमा सकते है।

परफॉर्मासिंग मार्केटिंग भारत में एक न्य बिज़नेस आईडिया हो सकता है क्युकी इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

Performance marketing  क्या है ?

परफॉरमेंस मार्केटिंग का सीधा सम्बन्ध ऑनलाइन बिज़नेस से होता है क्यूंकि जितने जयादा ऑनलाइन बिज़नेस होंगे या कोई भी ऑनलाइन काम कर रहा होगा उसके लिए ये सबसे बडिया तरीका है मार्केटिंग करने का। Performance marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमे किसी भी कंपनी या बिज़नेस में आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को कंपनी की ऑडियंस तक पहुंचना होता है। Performance marketing का काम आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन आपकी जानकरी के लिए बता दे की ये काम सिखने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 दिन तक का समय लगेगा उसके बाद में आप ये काम आसानी से कर सकते हो। 

Performance marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का ही एक स्पेशल तरीका है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको ऊपर बता रखी है। 

Performance marketing में क्या क्या करना होता है। 

Performance marketing के बारे में आपको जैसे की बता रखा है की ये केवल ऑनलाइन बिज़नेस करने वालो के लिए ही काम की चीज है क्युकी इसमें सारे काम ऑनलाइन ही किये जाते है। परफॉरमेंस मार्केटिंग में आपको वैसे तो कंपनी के अनुसार काम करना होता है। लेकिन कुछ बेसिक काम होता है जो की सभी के लिए जरुरी होता है मलतब की अगर आपको परफॉरमेंस मार्केटिंग में काम करना है तो आपको कम से कम ये काम करना तो होता ही है। 

चलिए अब बात करते है की Performance marketing में कौन कौनसे काम करने होते है। 

सबसे पहले तो यही काम होता है की आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहे हो उनकी डिमांड क्या है जसी की किसी को केवल लीडस् जेनेरेट करवानी होती है तो किसी को आपने प्रोडक्ट को बेचना होता है तो किसी को अपनी कोई सर्विस किसी कस्टमर तक पहुचानी होती है। तो आपको कंपनी के अनुसार ही काम करना है और आपको बता  दे की इन सभी तरीको में आप जो भी स्ट्रेटेजी काम में लेते हो वो अभी के लिए अलग अलग होती है। 

  • सबसे पहले आपको बजट फिक्स करना होगा। 
  • कंपनी की डिमांड के अनुसार आपको एड् को डिज़ाइन करना होगा। 
  • परमोट करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म चुनना। 
  • कम CPC  में जितना ज्यादा हो सके उतना प्रॉफिट करवाना। (ताकि फीडबैक सही मिले और कस्टमर भी खुश रहे और आगे कभी जरूरत पड़ने पर वापस कांटेक्ट कर सके। )

मुख्य रूप से ये तरीके ही काम में लिए जाते है ताकि आपका परफॉरमेंस मार्केटिंग का बिज़नेस सही तरीके से चल सके। 

भारत में ऐसी टॉप 5 जॉब जिसमे बिना डिग्री के भी अच्छी सैलरी मिलती है। 2022

Performance marketing का बिज़नेस कैसे चालू करे। 

Performance marketing का बिज़नेस हो या कोई भी बिज़नेस हो सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है की आखिर हम किसी भी बिज़नेस को कैसे चालू करे। में आपको इस पोस्ट में ये बताने वाला हु की कैसे आप एक सफल रूप से Performance marketing का बिज़नेस चालू कर सकते हो। और अगर आपको किसी दूसरे बिज़नेस के बारे में जानना है तो आप नीचे कमेंट कर के हमसे पूछ सकते हो ताकि आपको पुर जानकारी मिल सकते चलिए अब बात करते है की आप कैसे Performance marketing का बिज़नेस चालू कर सकते हो। 

  1. Performance marketing का बिज़नेस चालू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल एड् के बारे में सीखना होगा या फिर किसी गूगल एड् के बारे में जानने वाले से भी आप ये काम करवा सकते हो। 
  2. अब आपको ऑनलाइन मार्केट के बारे में रिसर्च करना होगा जिसमे आपको किसी एक केटेगरी के बारे में ही रिसर्च करना सही रहेगा (शुरूआती समय में) 
  3. अब आपको फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी है और उसको आपकी स्किल के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करनी है। 
  4. और अगर आप ऊपर 3 वाला स्टेप फॉलो नहीं करना चाहते है तो आपको किसी ऑफलाइन कंपनी के बारे में सर्च करना है और वहां पर आपको कुछ समय के लिए जॉब करनी है क्युकी एक्सपीरियन्स से आपको बाद में बहुत फायदा  होता है। 
  5. इसके बाद में आप आगे काम आसानी से कर सकते हो क्युकी इसमें आपको जयादा एक्सपीरियन्स होने की वजह से आपको क्लाइंट ढूंढने में ज्यादा दिक्क्त नहीं आएगी क्युकी आपके पास पहले से ही किसी कंपनी का फीडबैक रहेगा। 
  6. अब आपको बिज़नेस चालू करने और आगे बढ़ाने के लिए जो भी चीज़ की जरूरत होती है उस चीज़ का एक्सपेरिएंस हो जायेगा और आप आसानी से ये काम कर सकते हो। 
  7. बिज़नेस चालू करने के लिए अब आपको खुद के लेवल पर क्लाइंट ढूंढने है और फिर आप आपने बिज़नेस के आगे बढ़ा सकते हो और फिर टीम बना सकते हो। 

आप इस तरह से परफॉरमेंस मार्केटिंग का बिज़नेस चालू कर सकते हो। लेकिन आपको बता दे की ये बिज़नेस शुरुआती समय में बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन बाद में आपको इस बिज़नेस में स्टेबिलिटी दिखेगी। 

Conclusion | निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप परफॉरमेंस मार्केटिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी ले सकते हो लेकिन अगर आप को फिर भी कोई दिक्क्त आती है तो आप हमसे सीधा सोशल मीडिया पर कांटेक्ट कर सकते हो नहीं तो आप निचे कमेंट कर के भी पूछ सकते हो की इसके बारे में हमे और जानकारी चाहिए।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7691149139430997" crossorigin="anonymous"></script> <!-- cric --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7691149139430997" data-ad-slot="4234420525" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
To Top